करनाल: गांव सिरसी हरियाणा का पहला लाल डोरा मुक्त गांव विधिवत रूप से बन चुका है. हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा सिरसी गांव के लोगों को उनके गांव की प्रॉपर्टी की टाइटल डीड(मालिकाना हक) बांटी गईं.
तीन योजनाओं की शुरूआत
सिरसी गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 3 योजनाओं का शुभारंभ किया. जिसमें देश का पहला गांव सिरसी लाल डोरा मुक्त होने के बाद ग्रामीणों को उनके दस्तावेज दिए गए. वहीं दूसरी योजना परिवार समृद्धि योजना में बीमा पालिसी के तहत परिवार की सुरक्षा और तीसरी योजना में परिवार पहचान पत्र बनाना है. पहले परिवार का राशन कार्ड होता था अब परिवार पहचान पत्र बनेगा. इन सभी योजनाओं से जहां आम जन को लाभ मिलेगा.