करनाल:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर हमला बोला है. सीएम ने कहा कि जिन्होंने आज तक इतने घोटाले किए उनको हर बात में घोटाला नजर आता है. वहीं शायराना अंदाज में ये भी कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारने चाहिए.
बता दें कि, हरियाणा सरकार ने कुछ समय के लिए जमीन की रजिस्ट्रियां बन्द कर दी हैं, विपक्ष ने जहां इसे घोटाले से जोड़ा है. वहीं सरकार का कहना है कि वो व्यवस्था में बदलाव लाना चाहते हैं जिसके चलते कुछ समय के लिए रजिस्ट्रियां बन्द कर दी गई हैं. जिससे अवैध प्लाट की रजिस्ट्रियों के अलावा और भी जो समस्या आती है उसका समाधान हो पाएगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर हमला बोला, देखें वीडियो कांग्रेस रजिस्ट्रियां बन्द करने को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है कि घोटाला हुआ है. वहीं मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि जिन्होंने इतने घोटाले किए उनको हर बात में घोटाला नजर आता है. वहीं हाई प्रोफाइल करनाल गैंगरेप पर सीएम ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है और उस पर फिलहाल कुछ बोलना उचित नहीं है.
राजस्थान में चल रही सियासी उठा पटक पर सीएम मनोहर लाल ने उस बात का जवाब दिया जिसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हरियाणा सरकार को घेरा था. मनोहर लाल ने कहा कि दूसरों के घरों में पत्थर फेंकना हमारा काम तो है नहीं भले ही कांग्रेस फेंकती रहे, मैं तो बस इतना कहना चाहूंगा जिनके घर शीशे के होते हैं उनको दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारना चाहिए.
ये भी पढ़ें- बेरहम पिता ने 5 साल में 5 बच्चों को उतारा मौत के घाट, तंत्र-मंत्र का शक