हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

राहुल की रैली पर सीएम का जवाब: हर जगह रैली करें राहुल - कांग्रेस के आरोप

सीएम खट्टर जिले के कुंजपुरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस थैलियों में पैसे भरती है. जिसके बाद आगे की पीढ़ियों में लड़ाई-झगड़े होते हैं.

सीएम खट्टर

By

Published : May 4, 2019, 10:16 PM IST

करनाल:जिले के घरौंडा विधानसभा के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर कुंजपुरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया.

'कांग्रेस लगा रही उल्टे-सीधे आरोप'
इस दौरान विपक्ष के आरोपों पर सीएम खट्टर ने जवाब दिया और कहा कि विपक्ष उल्टे-सीधे आरोप लगा रहा है. किसने 18 करोड़ रुपए लिए वो साबित करें.

'कांग्रेस को सीएम ने दी राय'
सीएम खट्टर ने कहा कि बीजेपी जिससे भी चंदा लेती है चेक में लेती है न कि थैलियों में. मेरी कांग्रेस को भी राय है कि अगर वो किसी से पैसे ले रहे हैं तो थैलियों की बजाय चेक में ले. इससे शुद्धता बनी रहती है और पैसा पार्टी के काम में आता है.

राहुल की रैली पर सीएम का जवाब

'लोकतंत्र का हिस्सा बनें नेता'
वहीं राहुल गांधी की रैली पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सबको रैली करनी चाहिए. हमको कोई आपत्ति थोड़ी है. लोकतंत्र है सभी नेताओं को इसमें हिस्सा लेना चाहिए.

'थैलियों में भरते हैं पैसा'
थैलियों में पैसे लेकर घर में ये लोग अंबार भरते हैं फिर आगे की पीढ़ियों में आपस में झगड़े ही होते हैं. जिससे आगे जाकर परिवार अलग हो जाता है.

'सीएम खट्टर ने किया जीत का दावा'
वहीं सीएम खट्टर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि कोई मुकाबले में नहीं है. सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details