करनाल:जिले के घरौंडा विधानसभा के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर कुंजपुरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया.
'कांग्रेस लगा रही उल्टे-सीधे आरोप'
इस दौरान विपक्ष के आरोपों पर सीएम खट्टर ने जवाब दिया और कहा कि विपक्ष उल्टे-सीधे आरोप लगा रहा है. किसने 18 करोड़ रुपए लिए वो साबित करें.
'कांग्रेस को सीएम ने दी राय'
सीएम खट्टर ने कहा कि बीजेपी जिससे भी चंदा लेती है चेक में लेती है न कि थैलियों में. मेरी कांग्रेस को भी राय है कि अगर वो किसी से पैसे ले रहे हैं तो थैलियों की बजाय चेक में ले. इससे शुद्धता बनी रहती है और पैसा पार्टी के काम में आता है.