हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

असंध की मार्केट कमेटी ऑफिस में करनाल सीएम फ्लाइंग की रेड, धान खरीद में मिली अनियमितता

करनाल में सीएम फ्लाइंग का छापा पड़ने से मार्केट में हड़कंप मच गया. असंध के अनाज मंडी की मार्केट कमेटी ऑफिस में सीएम फ्लाइंग ने रेड डाली. रेड के दौरान टीम ने धान खरीद में कई सारी अनियमितता पाई है.

CM Flying Raid in Karnal
करनाल सीएम फ्लाइंग की रेड

By

Published : Oct 15, 2022, 2:21 PM IST

करनाल:सीएम फ्लाइंग की टीम लगातार करनाल की आनाज मंडी और राइस मिलों में छापे मार (CM Flying Raid in Karnal) रही है. धान के स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. जुंडला मंडी के बाद अब सीएम फ्लाइंग की टीम ने असंध में दस्तक दी. टीम ने असंध की मार्केट कमेटी के धान रिकॉर्ड को खंगाल और स्टॉक की छानबीन शुरू की. जिसके बाद मार्केट कमेटी राइस मिलों में हड़कंप मच गया. शुक्रवार को टीम ने असंध के 5 राइस मिलों में धान की रिकार्ड का मिलान किया है.

करनाल सीएम फ्लाइंग की रेड

छापेमारी के दौरान टीम को असंध के BG राइस मिल में काफी मात्रा में धान की बोरियों के नीचे चावल का स्टॉक मिला (CM Flying Raid in Karnal Paddy Mandi) है. जिसकी जांच फिलहाल CM फ्लाइंग टीम कर रही है. CM फ्लाइंग ने अलग-अलग टीमें गठित कर असंध के बालाजी राइस मिल, BG राइस मिल, श्रीराम राइस मिल, राधे-राधे राइस मिल और ग्रीन वैली राइस मिल में स्टॉक की जांच कर रही है.

करनाल की धान मंडी में सीएम फ्लाइंग की रेड
सीएम फ्लाइंग को जांच के दौरान जुंडला में गड़बड़ी मिली. जुंडला मंडी के केएम फूड्स, बुधराम फूड्स, आनंद फूड्स और हंसराज इंडस्ट्री को अलॉट किए गए धान में 65 हजार क्विंटल धान कम पाया गया. वहीं जब राइस मिलरों से गायब स्टॉक को लेकर पूछताछ की गई तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद चारों राइस मिलर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई है. इसके साथ ही DFSC के इंस्पेक्टर पर भी गाज गिरी है और उन्हें हटा दिया गया (paddy mandi haryana) है.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में सीएम उड़नदस्ते ने गोदाम पर मारा छापा, 13 क्विंटल पटाखे बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details