करनाल:सीएम फ्लाइंग की टीम लगातार करनाल की आनाज मंडी और राइस मिलों में छापे मार (CM Flying Raid in Karnal) रही है. धान के स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. जुंडला मंडी के बाद अब सीएम फ्लाइंग की टीम ने असंध में दस्तक दी. टीम ने असंध की मार्केट कमेटी के धान रिकॉर्ड को खंगाल और स्टॉक की छानबीन शुरू की. जिसके बाद मार्केट कमेटी राइस मिलों में हड़कंप मच गया. शुक्रवार को टीम ने असंध के 5 राइस मिलों में धान की रिकार्ड का मिलान किया है.
असंध की मार्केट कमेटी ऑफिस में करनाल सीएम फ्लाइंग की रेड, धान खरीद में मिली अनियमितता
करनाल में सीएम फ्लाइंग का छापा पड़ने से मार्केट में हड़कंप मच गया. असंध के अनाज मंडी की मार्केट कमेटी ऑफिस में सीएम फ्लाइंग ने रेड डाली. रेड के दौरान टीम ने धान खरीद में कई सारी अनियमितता पाई है.
करनाल सीएम फ्लाइंग की रेड
छापेमारी के दौरान टीम को असंध के BG राइस मिल में काफी मात्रा में धान की बोरियों के नीचे चावल का स्टॉक मिला (CM Flying Raid in Karnal Paddy Mandi) है. जिसकी जांच फिलहाल CM फ्लाइंग टीम कर रही है. CM फ्लाइंग ने अलग-अलग टीमें गठित कर असंध के बालाजी राइस मिल, BG राइस मिल, श्रीराम राइस मिल, राधे-राधे राइस मिल और ग्रीन वैली राइस मिल में स्टॉक की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में सीएम उड़नदस्ते ने गोदाम पर मारा छापा, 13 क्विंटल पटाखे बरामद