हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल बाल कल्याण समिति ने गुमराह हुए बच्चे को मिलवाया उसके परिजनों से - करनाल बाल कल्याण समिति बच्चा रेस्क्यू

करनाल बाल कल्याण समिति और सेक्टर-4 पुलिस चौकी की टीम ने उत्तराखंड के परिवार के गुमराह हुए बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया है.

Child Welfare Committee karnal
Child Welfare Committee karnal

By

Published : Feb 1, 2021, 5:36 PM IST

करनाल: बाल कल्याण विभाग द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए अब तक कई बच्चों को रेस्क्यू कर उनके परिवार वालों से मिलवाया गया है. इसी कड़ी में सोमवार को बाल कल्याण विभाग ने उत्तराखंड के बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया है.

मिली जानकारी के अनुसार बीते कल उत्तराखंड का परिवार जो पानीपत के सिवाह गांव में लेबर का काम करता है, उनका 10 साल का बेटा परिवार में आपसी कहासुनी के चलते देर शाम घर से निकल गया. बच्चा पानीपत से अलग-अलग लिफ्ट लेते हुए करनाल पहुंच गया. जहां सेक्टर-4 की पुलिस ने उस देखा. जिसके बाद पुलिस ने बाल कल्याण समिति को इस मामले की जानकारी दी और बच्चे को उनके सुपुर्द किया गया.

ये भी पढ़ें-करनाल: इंद्री के शहीद उद्यम सिंह राजकीय महाविद्यालय में अज्ञात युवकों ने की फायरिंग

बाल कल्याण समिति के कर्मचारियों द्वारा बच्चे की काउंसिलिंग की गई. वहीं क्राइम ब्रांच की टीम ने बच्चे के परिजनों को ट्रेस किया. सोमवार को बाल कल्याण समिति कार्यालय में बच्चे की दादी और उसकी बहन पहुंची जहां समिति के चेयरमैन द्वारा बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया गया.

बाल कल्याण सनीति के चेयरमैन उमेश चानना ने बताया कि समिति इस प्रकार से समाज में बुराई, पारिवारिक झगड़ों व उत्पीड़नता का शिकार हुए बच्चों को सही दिशा तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे कई बच्चों का रेस्क्यू कर समिति द्वारा उनका मार्ग दर्शन किया गया है.

ये भी पढ़ें-करनाल बाल संरक्षण कार्यालय से भागी दो नाबालिग लड़कियों का मामला हुआ गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details