हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल: दहेज में बड़ी कार की मांग कर बारात ना लाने वाले मामले में आया नया मोड़ - करनाल हिना दहेज मामला

करनाल में शादी में बड़ी कार ना मिलने पर बारात लेकर दुल्हन के घर ना जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. अब लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

karnal car demand dowry case
karnal car demand dowry case

By

Published : Dec 23, 2020, 1:01 PM IST

करनाल: दो दिन पहले मीडिया में सुर्खियां बटोरती 'दुल्हन हिना की नहीं आई बारात, दहेज लोभी दूल्हा नहीं लेना पहुंचा दुल्हन' वाली खबर में नया मोड़ आ गया है. अब दो दिन बाद दूल्हा आशू मोहम्मद अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देने के लिए सामने आया है.

लड़के ने शादी तय होने की बात से किया इंकार

आशू ने लड़की से किसी भी तरह का रिश्ता होने से साफ इंकार किया है. आशू ने बताया कि सिर्फ रिश्ते की बात चली थी, लेकिन साजिशन लड़की वालों ने शादी के कार्ड छपवाकर बांट दिए थे. उनके द्वारा मुझे और मेरे परिवार को ब्लैकमेल किया जा रहा है.

आशू ने कहा कि रिश्ते की बात जरूर चली थी, लेकिन रिश्ता तय नहीं हुआ था, ना ही किसी की शादी की बात हुई थी. मैंने साफ तौर पर अपने परिवार और लड़की के परिवार वालों को मना कर दिया था.

दहेज में बड़ी कार की मांग कर बारात ना लाने वाले मामले में आया नया मोड़

लड़का पक्ष ने ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

वहीं लड़के के भाई अरशद ने बताया कि हमारी तरफ से बार-बार मना करने के बावजूद लड़की पक्ष द्वारा साजिश करते हुए 28 नवंबर को 20 दिसंबर की तारीख के आशु और हिना के शादी के कार्ड छपवाकर बांट दिए गए और एक कार्ड हमारे घर में भी फेंक कर चले गए. जिसका हमने पुरजोर विरोध भी किया.

इसकी एक शिकायत करनाल के सेक्टर-32,33 स्थित पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. जिसकी कार्रवाई पर पुलिस ने उन लोगों को कई बार थाने में बुलाया, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे. लड़की के पिता द्वारा हमारे शोरूम पर आकर धमकियां दी गई और ब्लैकमेल किया गया कि आप हमें 10 लाख रुपये दो और मामले को रफा-दफा करो.

ये भी पढ़ें-गगसीन गांव में ट्रिपल मर्डर मामला, 4 आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड

उन्होंने कहा कि जब लड़का लड़की से शादी करना ही नहीं चाहता था तो क्रेटा गाड़ी और अल्टो गाड़ी की बात कहां से आ गई. उन्होंने प्रशासन से कहा कि उनके परिवार की देश और प्रदेश में बदनामी हो गई है, उसका हर्जाना कौन देगा. पुलिस प्रशासन इस पर उचित कार्रवाई करे और दोषियों को उचित दंड दें.

20 दिसंबर को सुर्खियों में रहा था ये मामला

गौरतलब है कि बीती 20 दिसंबर को करनाल से एक खबर सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि दुल्हन हिना के घर बारात का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन एन मौके पर दूल्हे ने क्रेटा गाड़ी की डिमांड कर दी, और कार ना देने पर बारात लेकर नहीं पहुंचा.

दुल्हन हिना के परिजनों का कहना था कि वो दूल्हे को दहेज के तौर पर छोटी गाड़ी देने के लिए भी तैयार थे, लेकिन उसके परिजन बड़ी गाड़ी की मांग करते रहे और उनकी डिमांड पूरी ना होने पर वो बारात लेकर नहीं पहुंचे. इसी मामले को लेकर अब दूल्हा पक्ष ने सफाई दी है.

बहरहाल ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है. लड़की पक्ष द्वारा जहां शादी के कार्ड छपवाकर लड़का पक्ष पर दहेज की मांग, शादी ना करने के आरोप लगाए गए हैं. वहीं लड़का पक्ष के लोग पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से मिलकर उचित कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दुल्हे ने ऑल्टो की जगह मांगी क्रेटा गाड़ी, नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं पहुंचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details