करनाल: दो दिन पहले मीडिया में सुर्खियां बटोरती 'दुल्हन हिना की नहीं आई बारात, दहेज लोभी दूल्हा नहीं लेना पहुंचा दुल्हन' वाली खबर में नया मोड़ आ गया है. अब दो दिन बाद दूल्हा आशू मोहम्मद अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देने के लिए सामने आया है.
लड़के ने शादी तय होने की बात से किया इंकार
आशू ने लड़की से किसी भी तरह का रिश्ता होने से साफ इंकार किया है. आशू ने बताया कि सिर्फ रिश्ते की बात चली थी, लेकिन साजिशन लड़की वालों ने शादी के कार्ड छपवाकर बांट दिए थे. उनके द्वारा मुझे और मेरे परिवार को ब्लैकमेल किया जा रहा है.
आशू ने कहा कि रिश्ते की बात जरूर चली थी, लेकिन रिश्ता तय नहीं हुआ था, ना ही किसी की शादी की बात हुई थी. मैंने साफ तौर पर अपने परिवार और लड़की के परिवार वालों को मना कर दिया था.
लड़का पक्ष ने ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप
वहीं लड़के के भाई अरशद ने बताया कि हमारी तरफ से बार-बार मना करने के बावजूद लड़की पक्ष द्वारा साजिश करते हुए 28 नवंबर को 20 दिसंबर की तारीख के आशु और हिना के शादी के कार्ड छपवाकर बांट दिए गए और एक कार्ड हमारे घर में भी फेंक कर चले गए. जिसका हमने पुरजोर विरोध भी किया.
इसकी एक शिकायत करनाल के सेक्टर-32,33 स्थित पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. जिसकी कार्रवाई पर पुलिस ने उन लोगों को कई बार थाने में बुलाया, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे. लड़की के पिता द्वारा हमारे शोरूम पर आकर धमकियां दी गई और ब्लैकमेल किया गया कि आप हमें 10 लाख रुपये दो और मामले को रफा-दफा करो.