हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल: बदमाशों ने मजदूरों पर किया जानलेवा हमला, दुकानों के गल्ले भी तोड़े - crime in cm city

सीएम सिटी करनाल में अपराधी बेखौफ हैं. यहां देर रात बदमाशों ने मजदूरों पर हमला कर दिया. वहीं पुलिस पर आरोपियों को बचाने के आरोप लगे हैं.

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने मजदूर

By

Published : Sep 4, 2019, 7:51 AM IST

करनाल: इंद्री स्थित अनाज मंडी में देर रात मजदूरों पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. इस हमले में एक मजदूर घायल हो गया. वहीं बदमाशों ने दो दुकानों के गल्ले भी तोड़े.

ये भी पढ़ें-पंचकूला: 'जल जीवन मिशन' के तहत हुई अहम वर्कशॉप, 7 राज्यों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

मजदूरों का आरोप है कि उन्होंने दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उनको छोड़ दिया. जिससे नाराज मजदूरों ने पुलिस की खिलाफ नारेबाजी की.

बदमाशों ने किया मजदूरों पर हमला, देखें वीडियो

मजदूरों ने कहा कि रात को बदमाश आए और उन्होंने मजदूरों पर हमला बोल दिया और दो दुकानों के गल्ले भी तोड़ दिए. मजदूरों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

थाना प्रभारी सुरेंदर ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बदमाशों को छोड़ने के आरोप बेबुनियाद हैं. दो दुकानों के गल्ले तोड़े गए हैं और एक मजदुर घायल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details