करनाल: सीएम सिटी में लूट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में लुटेरे एटीएम ही उखाड़ कर ले गए. तीन हथियारबंद लुटेरों ने दो चौकीदारों को बंधक बना करनाल के असंध नगर के सालवन चौक पर स्थित ओबीसी बैंक का एटीएम उखाड़ा और पिकअप गाड़ी में ले फरार हो गए. एटीएम में सात लाख रुपये की राशि जमा थी.
कई सीसीटीवी कैमरों और चौकीदारों की निगहबानी में स्थित इस एटीएम को उखाड़ने की इस वारदात से सनसनी फैल गई. थाना प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि वारदात आज सुबह तकरीबन तीन बजे के आसपास की है. उन्होंने कहा कि ये गिरोह पूरे प्रदेश में सक्रिय है और ऐसी वारदातों को अंजाम देता आ रहा है.
चौकीदारों को बंधक बनाकर एटीएम उखाड़ कर ले गए बदमाश. ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कैंसर अवेयरनेस वॉक को वीरेंद्र सहवाग ने दिखाई हरी झंडी
नगर के सालवन चौक में स्थित एक मिठाई की दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने से पूर्व उसमें एक संदिग्ध वहां बैठे चौकीदारों से बीड़ी की मांग करता दिखाई दे रहा है और उसके तकरीबन पांच मिनट बाद तीन हथियारबंद लोग वहां आते है और चौकीदारों को रिवाल्वर दिखाकर उन्हें बांधते दिखाई देते हैं. बाद में लुटेरों द्वारा कैमरों को तोड़ दिया गया.
लुटेरे ओबीसी बैंक के एटीएम रूम में घुसे और तोड़फोड़ करने के बाद एटीएम गाड़ी में लादकर फरार हो गए. गौर करने वाली बात ये है कि ये एटीएम मशीन पिछले कई दिनों से खराब थी और सुबह ही बैंक अधिकारियों द्वारा उसमें कैश डाला गया था.
पुलिस का कहना है कि असंध में बैरिकेटिंग भी दी है और बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं. बता दें कि करनाल में पहले भी ऐसी वारदातें हुई हैं जहां पर बदमाश एटीएम ही उखाड़ कर ले जाते हैं लेकिन वो मामले में अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है. बहरहाल इस मामले में पुलिस कितनी मुस्तैदी दिखाती है और बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लेती है ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें-गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड