करनाल:डॉ. मंगल सैन ऑडिटोरियम में रविवार को किसान प्रगतिशील सम्मेलन और कृषि अधिनियम पर विचार विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर और कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शिरकत की. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कृषि कानून, हाथरस कांड और कई मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आने वाली 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए केन्द्र सरकार लगातार प्रयासरत है. इसको लेकर केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय किसान हितैषी विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की गई हैं.
कृषि मंत्री जेपी दलाल से खास बातचीत. इसी को लेकर हाल ही में तीन कृषि कानूनों को राष्ट्रपति से स्वीकृति मिलने के बाद केंद्र सरकार द्वारा लागू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आज इस सभागार में वो प्रगतिशील किसान पहुंचे हैं जो कृषि क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में प्रगति कर लाभान्वित हुए हैं.
ये भी पढ़ें-राहुल को हरियाणा आना है तो रॉबर्ट वाड्रा को भी साथ लेकर आएं- धनखड़
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए तीनों कृषि कानून के बारे में इस सम्मेलन में आये हुए किसान सही मायने में बताएंगे कि ये कानून किसानों के लिए कितने लाभदायक हैं. आज सड़कों पर जो लोग उतरे हुए हैं वो ना तो किसान, ना ही उनका इस मामले से कोई लेना देना है. उन्होंने कहा कि चाहे हाथरस रेप मामला हो या तीन कृषि कानून का मामला हो, कांग्रेस के लोग इसमें राजनीति करते हुए नजर आ रहे हैं.