हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जिला उपायुक्त ने दिया आश्वासन, कहा- करनाल में पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध - Karnal news

करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में कोविड का मुकाबला करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. साथ ही जिले में 353 ऑक्सीजन सहित नॉन एसी बेड और 211 भरे हुए हैं तथा 142 बेड खाली हैं.

Karnal
Karnal

By

Published : Apr 21, 2021, 8:22 PM IST

करनाल:जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रकोप आए दिन बढ़ रहा है और ऐसे में लोगों को सावधान रहकर कोविड के नियमों की पालना करनी होगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में कोविड का मुकाबला करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिले के किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. कोरोना के उपचार के लिए जिला में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त 10 प्राईवेट अस्पतालों को अधिकृत किया गया है. जिले में 353 ऑक्सीजन सहित नॉन एसी बेड और 211 भरे हुए हैं तथा 142 बेड खाली हैं जबकि ऑक्सीजन सहित आईसीयू बेड 112 हैं, 109 बेड भरे हुए हैं तथा 3 बेड खाली हैं, आने वाले दिनों में इन्हें और बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़े- हरियाणा के पास जरूरत से करीब 5 गुना ज्यादा ऑक्सीजन, क्या आप जानते हैं हरियाणा में कहां बनती है ऑक्सीजन

उपायुक्त ने जारी ब्यान में कहा कि बुधवार तक जिले के केसीजीएमसी ऑक्सीजन के साथ नॉन एसी 210 बेड हैं जिनमें से 90 भरे हुए हैं और 120 खाली हैं. इसी प्रकार केसीजीएमसी में ही ऑक्सीजन के साथ 40 बेड हैं जोकि सभी भरे हुए हैं. पार्क अस्पताल में ऑक्सीजन सहित आईसीयू में 25 बेड हैं जोकि भरे हुए हैं. डा. ज्ञान भूषण नर्सिंग होम में ऑक्सीजन सहित नॉन एसी 6 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें 1 खाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details