करनाल:जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रकोप आए दिन बढ़ रहा है और ऐसे में लोगों को सावधान रहकर कोविड के नियमों की पालना करनी होगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में कोविड का मुकाबला करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिले के किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. कोरोना के उपचार के लिए जिला में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त 10 प्राईवेट अस्पतालों को अधिकृत किया गया है. जिले में 353 ऑक्सीजन सहित नॉन एसी बेड और 211 भरे हुए हैं तथा 142 बेड खाली हैं जबकि ऑक्सीजन सहित आईसीयू बेड 112 हैं, 109 बेड भरे हुए हैं तथा 3 बेड खाली हैं, आने वाले दिनों में इन्हें और बढ़ाया जाएगा.