हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Khalistani slogans in Karnal: करनाल में खालिस्तानी नारे लिखने वाला आरोपी गिरफ्तार - करनाल की ताजा खबर

करनाल में स्कूल की दीवारों पर खालिस्तानी नारे (Khalistani slogans in Karnal) लिखने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अमेरिका में बैठे किसी शख्स के इशारे पर ये काम किया था.

Khalistani slogans in Karnal
Khalistani slogans in Karnal

By

Published : Jul 4, 2022, 7:48 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल के दयाल सिंह कॉलेज (Dyal Singh College Karnal) और डीएवी स्कूल की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस वारदात के संबंध में 20 जून 2022 को करनाल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दयाल सिंह कॉलेज और डीएवी स्कूल की सामने की दीवारों पर कुछ नारे लिखे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद थाना सिविल लाइन की टीम मौके पर पहुंची तो वहां दीवार परा खालिस्तान के समर्थक में नारे लिखे हुए थे.

स्कूल की दीवारों पर लिखे गये कुछ नारे पंजाबी और कुछ अंग्रेजी भाषा में थे. विदेश में बैठे खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इस संबंध में तत्कालीन थाना प्रबंधक सिविल लाइन निरीक्षक संदीप कुमार के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए करनाल पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया.

तफ्तीश के दौरान 3 जुलाई 2022 को देर रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक असंध गौरव राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी मनजीत पुत्र हरजिंदर वासी दुल्द्दी जिला पटियाला पंजाब को आरोपी के गांव के पास के एक गांव गुरदीपतापुर पंजाब से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ और अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि उसने पंजाब के ही रहने वाले एक दूसरे साथ रेशम सिंह के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में ये भी सामने आया है कि यूएसए में बैठे एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप्प के माध्यम से इन लोगों से सम्पर्क किया था. उसने ये काम करने पर आरोपियों को एक हजार अमेरिकी डॉलर देने का वादा भी किया था. लोकेशन भी उसी व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराई गई थी. आरोपी मनजीत को मंगलवार को अदालत में पेश करके 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान उससे पूछताछ करके दूसरे फरार आरोपी रेशम सिंह को गिरफ्तार किया जाएगा.

20 जून को करनाल के डीएवी स्कूल और दयाल सिंह कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे गये थे. इन दोनों शिक्षण संस्थानों की दीवारों पर पंजाबी में 'हरियाणा बनेगा खालिस्तान' लिखा गया था. जिसका पता लगने के बाद बाद में काली स्याही लगाकर मिटा दिया गया. इसके बाद वीडियो जारी कर खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नू (khalistani terrorist gurpatwant pannu) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अनिल विज का नाम लेते हुए कहा था कि खालिस्तान की मुहिम वोटों में बदलेगी. आने वाली 26 जनवरी को हरियाणा में खालिस्तान की वोटिंग होगी और हरियाणा खालिस्तान बनेगा. पंजाब का हिस्सा भी हरियाणा को बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- khalistani slogans in karnal: हरियाणा के करनाल में कॉलेज की दीवारों पर लिखे गये खालिस्तानी नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details