करनाल: पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने एक नामी गैंगस्टर का नाम लेकर करोड़ों रुपये की फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया था. दरअसल आरोपी ने कुख्यात बदमाश गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar) का नाम लेकर एक व्यक्ति से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. आरोपी ने फिरौती की रकम नहीं देने पर परिवार को मारने की धमकी दी थी. पुलिस जांच में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह गोल्डी बराड और लॉरेंस की वीडियो देखता था और उन्हीं का तरीका उसने अपनाया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल बंसल तरावड़ी गांव करनाल (Tarawadi Village Karnal) का रहने वाला है. आरोपी को बीड नडाना गांव के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी का आढ़ती व राइस शैलर का काम था. आरोपी पिछले कुछ समय से फोन पर सट्टा खेल रहा था. इस दौरान आरोपी को सट्टे में काफी नुकसान उठाना पड़ा. इसके अलावा आरोपी को बिजनेस में भी काफी नुकसान हुआ था. पुलिस की मानें तो आरोपी ने अपने रिश्तेदार विशु गोयल से फिरौती मांगी थी. विशु गोयल आरोपी का दूर का रिश्तेदार है. विशु ने कई बार आरोपी की आर्थिक रूप से मदद भी की थी.