हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

राइस मिल के मुनीम ने किया 74 लाख का फ्रॉड, पुलिस ने किया गिरफ्तार - हंस राइस मिल तरावड़ी फ्रॉड न्यूज

हंस राइस मिल तरावड़ी से चोरी और लोगों से 74 लाख रुपये का फ्रॉड करने वाले मुनीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हंस राइस मिल तरावड़ी

By

Published : Nov 7, 2019, 11:08 PM IST

करनाल:बीते 18 सितंबर को हंस राइस मिल तरावड़ी के मालिकों ने करनाल पुलिस को रिपोर्ट लिखवाई थी कि उनके मुनीम संजीव ने 74 लाख रुपये का फ्रॉड और चोरी की है. इस पूरे मामले में पुलिस ने संजीव और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बरामद किए 64 लाख रुपये
आपको बता दें कि इस राइस मिल में संजीव पिछले 1 साल से बतौर मुनीम काम कर रहा था. उसने मिल के हस्ताक्षरित चेकों का दुरुपयोग किया और वहां से काफी सामान भी चोरी किए. इस मामले में उसकी महिला सहयोगी रेनू शर्मा ने उसका साथ दिया है. अब दोनों न्यायिक हिरासत में है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 64 लाख रुपये बरामद भी कर लिए हैं.

74 लाख का फ्रॉड करने वाला मुनीम गिरफ्तार

'किसी को काम पर रखने से पहले कराएं वेरीफिकेशन'
वहीं इस पूरे मामले को देखते हुए एसपी करनाल ने लोगों से अपील की है कि किसी को काम पर रखने से पहले उसकी पुलिस वेरीफिकेशन जरूर करवाएं.

ये भी पढ़ें:गुर्जर महासभा का फैसला, शादी में न डीजे बजेगा, न आतिशबाजी होगी और न ही मिलेगी शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details