करनाल:बीते 18 सितंबर को हंस राइस मिल तरावड़ी के मालिकों ने करनाल पुलिस को रिपोर्ट लिखवाई थी कि उनके मुनीम संजीव ने 74 लाख रुपये का फ्रॉड और चोरी की है. इस पूरे मामले में पुलिस ने संजीव और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बरामद किए 64 लाख रुपये
आपको बता दें कि इस राइस मिल में संजीव पिछले 1 साल से बतौर मुनीम काम कर रहा था. उसने मिल के हस्ताक्षरित चेकों का दुरुपयोग किया और वहां से काफी सामान भी चोरी किए. इस मामले में उसकी महिला सहयोगी रेनू शर्मा ने उसका साथ दिया है. अब दोनों न्यायिक हिरासत में है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 64 लाख रुपये बरामद भी कर लिए हैं.