हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल के कुंजपुरा में दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप - woman commits suicide karnal

करनाल के कुंजपुरा से दहेज हत्या का मामला सामने आया है. कुंजपुरा में एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज की मांग किए जाने से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है.

A married woman commits suicide in Kunjpura, Karnal
करनाल के कुंजपुरा में दहेज की बली चढ़ी विवाहिता, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप

By

Published : Jun 11, 2020, 12:11 PM IST

करनाल: प्रदेश में दहेज हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला करनाल से सामने आया है. जहां दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि ससुराल वाले विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर मारते पीटते थे. जिससे परेशान होकर विवाहिता ने सुसाइड कर लिया.

बता दें कि करनाल के कुंजपुरा गांव में एक विहाहिता ने दहेज की मांग से परेशान होकर जहर खाकर सुसाइड कर लिया. जिसके बाद परिजनों द्वारा विवाहिता को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया था. वहीं घटना की शिकायत पुलिस को दी गई.

करनाल के कुंजपुरा में दहेज की बली चढ़ी विवाहिता, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के सास, ससुर, पति और जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका के पिता का कहना है कि मृतका को ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग को लेकर परेशान किया जाता था. जिसके चलते उसकी बेटी ने मौत को गले लगा लिया.

ये भी पढ़िए:शराब घोटाला मामला: बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर ने हाई कोर्ट में लगाई जमानत याचिका

फिलहाल पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details