करनाल:एक व्यक्ति की ईंट मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान खेड़ी जाटान गांव के जगबीर के रूप में हुई है. वारदात को अंजाम इंद्री कस्बे में एक मछली की दुकान के पास दिया गया. बताया जा रहा है कि एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी की एक व्यक्ति घायल अवस्था मे पड़ा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 23 जनवरी की रात करीब दस बजे मछली की दुकान के नजदीक एक व्यक्ति के कराहने की आवाज आ रही थी. जहां जाकर देखा तो एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा था. जिसके सिर और मुंह चोट लगी हुई थी. इसकी सूचना उसने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौक पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.