हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में 7.10 लाख मीट्रिक टन गेंहू की हुई आवक: उपायुक्त निशांत कुमार - करनाल अनाज मंडी न्यूज

करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि गत दिवस तक जिला में करीब 7 लाख 10 हजार 901 मीट्रिक टन गेंहू मंडियों में आवक हुई जिसमें से भारतीय खाद्य निगम द्वारा 89 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन द्वारा 49 हजार 238 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया.

Karnal
Karnal

By

Published : Apr 21, 2021, 6:29 PM IST

करनाल: जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला की मंडियों में गेंहू की आवक शुरू है. जिला प्रशासन द्वारा गेहूं खरीद को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध पहले से ही पूरे कर लिए गए थे. गत दिवस तक जिले में करीब 7 लाख 10 हजार 901 मीट्रिक टन गेंहू की आवक विभिन्न परचेज सेंटरों व मंडियों में हुई जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया. मंडियों से गेहूं उठान तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती बढ़ी, इस पास के जरिए ही मिल रही एंट्री

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गेंहू की खरीद का कार्य 1 अप्रैल से शुरू किया गया. गत दिवस तक जिला में करीब 7 लाख 10 हजार 901 मीट्रिक टन गेंहू मंडियों में आवक हुई जिसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 3 लाख 72 हजार 726 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 2 लाख 88 हजार 848 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 89 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन द्वारा 49 हजार 238 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया.

ये भी पढ़ें- सावधान! टिकरी बॉर्डर बन सकता है कोरोना का नया हॉटस्पॉट

उन्होंने गेहूं की आवक के बारे में मंडीवार ब्यौरा देते हुए बताया कि असंध में 88318 मीट्रिक टन, बल्ला में 9837 मीट्रिक टन, बरसत में 8224 मीट्रिक टन, ब्याना में 9526 मीट्रिक टन, गढ़ी बीरबल में 3730 मीट्रिक टन, गंगाटेहड़ी पोपड़ा में 8993 मीट्रिक टन, घरौंडा में 84396 मीट्रिक टन, घीड़ में 11372 मीट्रिक टन, इंद्री में 52148 मीट्रिक टन, जुंडला में 43040 मीट्रिक टन, करनाल में 1 लाख 16 हजार 655 मीट्रिक टन, कुंजपुरा में 22549 मीट्रिक टन, कुरलन में 1616 मीट्रिक टन, मुनक में 7931 मीट्रिक टन, निगदू में 46725 मीट्रिक टन, नीलोखेड़ी में 9688 मीट्रिक टन, निसिंग में 79350 मीट्रिक टन, राहड़ा में 3159 मीट्रिक टन, समानाबाहू में 89 मीट्रिक टन, सग्गा में 4249 मीट्रिक टन, सालवन में 12878 मीट्रिक टन तथा तरावड़ी में 86428 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई.

ये भी पढ़ें- तिगांव व्यापारी हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिला के किसानों से अपील की कि वे मंडी व परचेज सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. बिना मास्क के मंडी में आने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करें और कोरोना से बचें. उन्होंने कहा कि जो भी किसान मंडी में आए, वह अपने क्रमानुसार ही आएं ताकि समय पर उनकी फसल की खरीद हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details