करनाल: जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम ने मोटर साईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार (bike thief arrested in karnal) किया है. आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरीशुदा पांच मोटर साईकिलें बरामद की गई हैं. पूछताछ में आरोपी कर्मबीर ने थाना सिविल लाइन करनाल के एरिया से दो और थाना सदर करनाल के एरिया से एक मोटर साईकिल चोरी की वारदात को कबूल किया है.
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो बाइक और बरामद की गई हैं. आरोपी राजेन्द्र ने थाना सिविल लाईन के एरिया से एक वारदात वहीं आरोपी नवीन ने थाना निगदू इलाके से एक और जिला यमुनानगर के थाना बुडिया क्षेत्र से एक वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल पांच मोटरसाईकिलें बरामद की गई हैं. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी हैं. नशे का सामान खरीदने के लिए इन लोगों ने बाइक चोरी करने की योजना बनाई.