हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Bike Thief arrested in Karnal: करनाल में चोरी की बाइक के साथ 5 लोग गिरफ्तार - karnal latest news

करनाल पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोरी के पांच आरोपियों (bike thief arrested in karnal) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस को 5 मोटर साइकिल भी बरामद हुई है. सभी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

Bike Thief arrested in Karnal

By

Published : Jun 10, 2022, 4:19 PM IST

करनाल: जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम ने मोटर साईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार (bike thief arrested in karnal) किया है. आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरीशुदा पांच मोटर साईकिलें बरामद की गई हैं. पूछताछ में आरोपी कर्मबीर ने थाना सिविल लाइन करनाल के एरिया से दो और थाना सदर करनाल के एरिया से एक मोटर साईकिल चोरी की वारदात को कबूल किया है.

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो बाइक और बरामद की गई हैं. आरोपी राजेन्द्र ने थाना सिविल लाईन के एरिया से एक वारदात वहीं आरोपी नवीन ने थाना निगदू इलाके से एक और जिला यमुनानगर के थाना बुडिया क्षेत्र से एक वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल पांच मोटरसाईकिलें बरामद की गई हैं. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी हैं. नशे का सामान खरीदने के लिए इन लोगों ने बाइक चोरी करने की योजना बनाई.

पुलिस जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि आरोपी राजेन्द्र व विनय आदतन अपराधी हैं. आरोपी राजेन्द्र के खिलाफ पहले मोबाइल चोरी और कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. इन मामलों में आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे थे. आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ज्यादातर स्प्लेंडर बाइक चोरी करते थे.

इसके अलावा पकड़े गये आरोपी उस बाइक को निशाना बनाते थे जो बिना पार्किंग की जगह या फिर सुनसान में खड़ी होती थी. जिसके बाद आरोपी मोटर साईकिल की रेकी करते थे और मौका पाकर पुरानी चाभी या डुप्लीकेट चाभी लगाकर लॉक खोलकर या फिर लॉक खुली मोटर साईकिलों का प्लग निकालकर उन्हें डायरेक्ट स्टार्ट करके फरार हो जाते थे. करनाल पुलिस ने इसी को देखते हुए आम लोगों को हिदायत दी है कि वो अपनी बाइक पार्किंग की सही जगह पर ही खड़ी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details