करनाल: जल्दी अमीर बनने के लालच में कुछ युवा चोर बन गये. उसके बाद चेन स्नेचिंग और चोरी समेत लूट की वारदात को अंजाम देने लगे. करनाल पुलिस ने आखिरकार सभी को धर दबोचा. इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 412 सोने की चेन, 36 सोने की अंगूठी, 1 लाख 62 हजार 500 रुपये नकद बरामद हुआ है. करनाल पुलिस डिटेक्टिव सेल ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
गिरफ्तार आरोपियों जिनके नाम रोहित, मोहित कुमार, बलवान कुंजपुरा, और उत्तर प्रदेश के हासिम को कब्जे में लिया. इन सभी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस रिमांड के दौरान इस मामले में सबसे पहल रोहित ने खुलासा किया कि वह करनाल सेक्टर 14 के रहने वाले शिकायतकर्ता विपुल अग्रवाल के पास पिछले करीब डेढ़ साल से सेलरी पर काम करता था. इस दौरान वह कई बार दिल्ली से सोने के कीमती जेवरात आदि लेकर आता था. सेलरी कम होने के कारण व जल्दी अमीर बनने के लालच में इतने सारे कीमती जेवरात देखकर उसने अपने मामा मोहित के साथ मिलकर चोरी करने का प्लान बनाया.