जींद: जिला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जींद महिला थाने के बाहर एक महिला ने घरेलू कलह के चलते जहर खा लिया. जिसकी सूचना मिलने के बाद महिला थाना में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में महिला को सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया.
महिला संगतपुरा गांव की रहने वाली बताई जा रहा है. जिसने बीते दिनों महिला थाने में अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. महिला का कहना था कि उसका पति उसे परेशान करता है और बार-बार उसके साथ मारपीट की जाती है.
ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप
साथ ही महिला का आरोप था कि ससुराल पक्ष के लोग भी इस मामले में उसके पति का साथ देते हैं. जिसको लेकर कई बार पंचायतें भी हो चुकी हैं. लेकिन उसका पति फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जिसको लेकर महिला थाना पुलिस ने शुक्रवार को दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए थाने में बुलाया था.
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला सुबह महिला थाने में पहुंच गई थी. जबकि उसके ससुराल पक्ष के लोग काफी इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुंचे. जिसके बाद महिला ने थाने से बाहर आकर जहर खा लिया. वहीं जब पुलिस को इसके बारे में पता चला तो महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया.
ये भी पढ़िए:स्वास्थ्य, पुलिस और सफाईकर्मियों पर छात्रा ने बनाई डॉक्यूमेंट्री, मिला प्रथम स्थान
महिला थाना प्रभारी शीला देवी ने बताया कि महिला का आरोप था कि उसका पति राजेश उसे परेशान करता है और बार-बार उसके साथ मारपीट की जाती है. जिसको लेकर दोनों पक्षों को शुक्रवार को महिला थाने बुलाया गया था. लेकिन जब ससुराल पक्ष के लोग काफी इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुंचे. महिला थाने के बाहर जाकर जहर खा लिया. जिसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल जा रहा है.