जींद: स्कूली बच्चों के बीच हुए झगड़े के मामले को निपटाने के नाम पर पिल्लूखेड़ा थाना में हवलदार जसबीर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को पकड़ा गया. विजिलेंस टीम ने हवलदार को गिरफ्तार करके जींद लेकर आई, जहां से उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
केस निपटाने के लिए मांगी रिश्वत, हवलदार रंगे हाथों गिरफ्तार - बेरीखेड़ा
स्कूली बच्चों के बीच हुए झगड़े के मामले को निपटाने के नाम पर पिल्लूखेड़ा थाना में हवलदार जसबीर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को पकड़ा गया.
![केस निपटाने के लिए मांगी रिश्वत, हवलदार रंगे हाथों गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2771612-442-675bf1f4-8c94-4440-bbe0-9bafbeca6be8.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
सुरजीत सिंह ने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम को दी. जिसके बाद इंस्पेक्टर बलबीर सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस टीम शिकायतकर्ता के साथ पिल्लूखेड़ा थाना पहुंची. जहां पहले से तय सौदे के अनुसार शिकायतकर्ता ने हवलदार जसबीर को दो-दो हजार के पांच नोट दे दिए और इसी दौरान विजिलेंस टीम ने हवलदार को रंगे हाथों काबू कर लिया.