हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद थाना प्रभारी से दुकानदारों की तू-तू ,मैं-मैं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - जींद थानेदार दुकानदार झगड़ा

जींद की पुरानी सब्जी मंडी स्थित सैनी धर्मशाला में स्थित दुकानों की छत को उखाड़ने के मामले को लेकर दुकानदार शहर थाना पहुंचे और लोगों की शहर थाना प्रभारी के साथ तू-तू मैं-मैं हो गई.

shopkeepers policeman fight video jind
shopkeepers policeman fight video jind

By

Published : Dec 3, 2019, 7:28 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:47 AM IST

जींद:दुकानों के कब्जे के मामले को लेकर थाना परिसर में उस समय हंगामा हो गया जब सभी दुकानदार थाने पहुंचे और उनकी थाना प्रभारी से बहस हो गई. देर शाम इस संबंध में एक मामला भी दर्ज किया गया है. थाने में हुए इस हंगामे की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पुरानी सब्जी मंडी स्थित सैनी धर्मशाला के दुकानदार व सैनी समाज के अनेक लोग शहर थाना पहुंचे. इनमें भाजपा नेता हरिदास सैनी, पूर्व पार्षद रूपराम सैनी, प्रेम सैनी आदि मुख्य थे. इन लोगों ने शिकायत की है कि विजय कुमार ने धर्मशाला की दुकानों की छत उखाड़ने का प्रयास किया है.

यहां देखें जींद थाना प्रभारी से दुकानदारों की तू-तू मैं-मैं की वायरल वीडियो.

ये भी पढ़िए:विवेक सुहाग के साथ परिणय सूत्र में बंधी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट, आज दिल्ली में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

आरोप है कि विजय कुमार ने अपने साथियों सोनू व राज कपूर के साथ दुकानदारों से 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग भी की. दुकानदारों ने मना किया तो जान से मारने की धमकी दी. दुकानों से जबरदस्ती बेदखल करने की बात भी कही.

इस मामले को लेकर लोग जब शहर थाना पहुंचे तो शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार से उनकी तू-तू मैं-मैं हो गई. मामला इसलिए भड़का जब थाना प्रभारी ने कहा कि मामला कोर्ट में सुलझाओ या स्टे लेकर आ जाओ. इस हंगामे के बाद शहर थाना प्रभारी ने आखिरकार इस मामले में दुकानदारों की शिकायत पर विजय कुमार, सोनू व राज कपूर के खिलाफ तहत मामला दर्ज किया. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़िए:बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र

Last Updated : Dec 3, 2019, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details