हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जुलाना के रिंकू लाठर ने UPSC में हासिल की 232वीं रैंक, हुआ भव्य स्वागत - रिंकू लाठर जुलाना यूपीएससी पास

जुलाना के रहने वाले युवक रिंकू लाठर ने यूपीएससी में 232वीं रैंक हासिल की है. उनकी इस उपलब्धि पर सोमवार को जुलाना के ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया.

jind upsc rank holder welcome
jind upsc rank holder welcome

By

Published : Aug 10, 2020, 6:49 PM IST

जींद: हाल ही में घोषित हुए यूपीएससी के परिणामों में जुलाना के वार्ड नंबर-2 निवासी रिंकू लाठर की 232वीं रैंक आई है. जिसके चलते पूरे जुलाना में और रिंकू के परिवार में खुशी का माहौल है. सोमवार को जुलाना पहुंचने पर ग्रामीणों ने रिंकू लाठर का भव्य स्वागत किया.

जुलाना के साधारण किसान सुरेश लाठर के घर में जन्मे रिंकू लाठर ने पढ़ाई में जमकर मेहनत की. वह शुरू से ही वन अधिकारी बनकर प्रदेश की सेवा करने का सपना देख रहा था. उस सपने को रिंकू लाठर ने पूरा भी कर दिखाया.

जुलाना के रिंकू लाठर ने UPSC में हासिल की 232वीं रैंक, हुआ भव्य स्वागत.

रिंकू लाठर ने बताया कि वह अपनी जिंदगी में कुछ बनना चाहते थे और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के आदर्शों पर और उनसे प्रेरणा लेकर उन्होंने खूब मेहनत की और यूपीएससी की हाल ही में जो परीक्षा परिणाम आया है उसमें उसका 232वीं रैंक प्राप्त की.

ये भी पढ़ें-करनाल का वो स्वतंत्रता सेनानी जिसने अंग्रेजों की नाक में किया था दम

वह अपने देश और प्रदेश के लिए कुछ करना चाहता है. उन्होंने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि युवाओं को विशेषकर लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में जमकर मेहनत करनी चाहिए और अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दें ताकि वे देशहित में एक प्रेरणा बनकर काम कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details