जींद: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामले जींद के नरवाना क्षेत्र से सामने आए हैं. बता दें कि नरवाना क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि एक कोरोना संक्रमित मरीज शहर में सब्जी बेचने का काम करता है. वहीं दूसरा रविवार को मुंबई से आया था.
बता दें कि जींद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. जबकि 10 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमिक मरीजों में से एक युवक सिंहमार मोहल्ला के नजदीक (पंजाबी चौक) के पास किराये के मकान में रहता है. बताया जा रहा है कि उस के साथ लगभग दो दर्जन सदस्य साथ रहते हैं.
कोरोना संक्रमित मरीज नरवाना से सब्जी लेकर शहर में सब्जी बेचने का काम करता है. वहीं दूसरा कोरोना संक्रमिक मरीज रसीदां गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि कोरोना मरीज रविवार को अपनी बाइक पर सवार होकर मुंबई के थाने एरिया से आया था. वो मुंबई में पिछले कई वर्षों से काम करता है. सोमवार सुबह उसका नागरिक अस्पताल में सेंपल लेने के बाद चिकित्सकों ने उसे होम क्वारंटीन कर दिया था. जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़िए:आर्थिक पैकेज होगा हरियाणा के 1,00,000 MSMEs के लिए संजीवनी!
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के 10 एक्टिव केस हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को 105 लोगों की सेंपलिंग की गई है. जींद में अब तक कुल 3776 लोगों की सेंपलिंग की जा चुकी है. वहीं जिलाधीश डॉ. आदित्य दहिया ने दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद रसीदा गांव और नरवाना के सिंहमार मोहल्ला को सील करवा दिया है.