जींद: जिले के जुलाना दो भैंसों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. मामला जुलाना शहर का है जहां दो गर्भवती भैंसों को घर के आगे खड़ा किया था. वहीं पास में नगर पालिका का स्ट्रीट लाइट का पोल भी था. भैंस के मालिक का कहना है कि पोल के पास खड़ी भैंस अचानक गिर गई. उस पोल में करंट था जिसकी वजह से उसकी भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई है.
करंट लगने से दो भैंसों की मौत
भैंसों के मालिक किसान ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका ने शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया हुआ है जिसमें उनके इस गली में स्ट्रीट लाइट के पोल तो लगा दिए हैं लेकिन उन्हें पूर्ण रूप से चालू नहीं किया गया. कहीं ना कहीं इन पोलों में करंट रहने की वजह से उनकी भैंसों मौत हुई है.