हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट से दो भैंस झुलसी, दोनों की मौके पर मौत - jind news

किसान की मांग है कि इस प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसके परिवार का गुजारा इन भैंसों के सहारे ही होता था अब वो भी खो  गया, उसे भैसों  की मौत का उचित मुआवजा दिलाया जाए.

Two buffalo died due to current
करंट लगने से दो भैंसों की मौत

By

Published : Dec 4, 2019, 11:52 PM IST

जींद: जिले के जुलाना दो भैंसों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. मामला जुलाना शहर का है जहां दो गर्भवती भैंसों को घर के आगे खड़ा किया था. वहीं पास में नगर पालिका का स्ट्रीट लाइट का पोल भी था. भैंस के मालिक का कहना है कि पोल के पास खड़ी भैंस अचानक गिर गई. उस पोल में करंट था जिसकी वजह से उसकी भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई है.

करंट लगने से दो भैंसों की मौत

भैंसों के मालिक किसान ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका ने शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया हुआ है जिसमें उनके इस गली में स्ट्रीट लाइट के पोल तो लगा दिए हैं लेकिन उन्हें पूर्ण रूप से चालू नहीं किया गया. कहीं ना कहीं इन पोलों में करंट रहने की वजह से उनकी भैंसों मौत हुई है.

करंट लगने से दो भैंसों की मौत, देखें वीडियो

जब ग्रामीणों ने भैंसों को पोल के पास तड़पते हुए देखा तो उन्होंने भाग कर इनके ट्रांसफार्मर से हैंडल स्विच ऑफ कर भैंसों को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक इन भैंसों की मौत हो चुकी थी

किसान ने की मुआवजे की मांग

किसान की मांग है कि इस प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसके परिवार का गुजारा इन भैंसों के सहारे ही होता था अब वो भी खो गया, उसे भैसों की मौत का उचित मुआवजा दिलाया जाए.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना पर छात्रों में रोष, निकाला कैंडल मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details