जींद:हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया गया है. जिससे बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर सके. बीजेपी में हरियाणा की 90 सीटों पर 75 पार का लक्ष्य रखा है.
ये होंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने स्टार प्रचारकों पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को आगे रख कर लड़ा जाएगा. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे तमाम वरिष्ठ नेता 8 अक्टूबर के बाद युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार करेंगे.
ये भी पढ़ें- टिकट की रेसः बीजेपी में लंबी लाइन तो कांग्रेस में भी 90 टिकटों के 1200 दावेदार!