हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 6 नए पॉजिटिव मरीज मिले

जींद में एक साथ कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई हैं.

jind
jind

By

Published : May 3, 2020, 2:09 PM IST

जींद: जिले में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है. जींद में कोरोन के छह नए मामले आए हैं. इनमें से एक मामला जुलना में आया है. जुलाना के वार्ड नंबर 5 की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव महिला की उम्र 65 साल बताई जा रही है. वहीं 2 महिलाएं आंगनवाड़ी वर्कर व 2 महिलाएं आशा वर्कर हैं और 1 व्यक्ति जींद शहर के रोहतक रोड से जो आटा चक्की चलाता है.

जींद में कई दिनों तक कोरोना के केस नहीं मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, मगर एक बार फिर से एक साथ छह केस मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी चार महिलाएं जिनमें से दो आशा वर्कर व दो आंगनवाड़ी वर्कर हैं.

ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों का झलका दर्द, 'दो दिन से भूखे हैं साहब, हमें घर भिजवा दो'

यह गांव निडानी में स्वास्थ्य सुविधाओं के सेवाओं के लिए तैनात की गई थी. निडानी गांव वही गांव है जिसमें जींद के पहले दो कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए थे. आंगनवाड़ी वर्करों की कोई बाहर की ट्रेवल हिस्‍ट्री भी नहीं है. ऐसे में ये संक्रमित कैसे हुई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

नए मरीज जहां मिले हैं वहां पुलिस ने लोगों को घरों के अंदर रहने की सख्त हिदायत दी है और इलाकों को सैनिटाइज करने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले जींद में कोरोना पॉजिटिव मिले एक जमाती और उसके भतीजे की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव मिली थी और ये दोनों पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हैं. फिलहाल जींद में कुल 8 पॉजिटिव केस पाए गये हैं जिनमें से दो ठीक होकर घर लौट चुके हैं और 6 केस अभी एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, पलवल से सामने आया केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details