जींद: नियमानुसार अस्पताल में दाखिल होने वाले हर मरीज को कंबल मुहैया कराए जाने की स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है लेकिन 200 बेड के जींद के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड से लेकर अन्य वार्डों तक में मरीजों के लिए इन दिनों कंबल नहीं हैं. हाल-फिलहाल में कंबलों की न तो खरीद की गई और न ही कोई सप्लाई आई. 11 साल पहले सिविल सर्जन द्वारा कंबलों की खरीद की गई थी. इसके बाद किसी स्वास्थ्य अधिकारी ने न तो कंबलों की डिमांड की और न ही खरीद के लिए कोई कदम उठाया.
अस्पताल में दाखिल हुए मरीजों ने बताया कि वे अपने घर से कंबल लेकर आए हैं. यहां स्टाफ से कंबल मांगे भी थे लेकिन कोई कंबल नहीं दिया गया. मौजूदा स्टाफ ने जवाब दिया कि जब डॉक्टर आए तो उनसे बात करना. वहीं एक मरीज के परिजन ने बताया कि एक महिला यहां दाखिल की गई थी जिसके पास कोई कंबल नहीं था और न ही कंबल अस्पताल स्टाफ ने दिया. वह ठंड से कांप रही थी तब हमने अपना एक्स्ट्रा कंबल उन्हें दिया.
ये भी पढ़ें-नागरिकता संशोधन एक्ट पर साधु समाज की प्रतिक्रिया, कहा- राष्ट्र की सद्भावना के शत्रु न बनें
वहीं सिविल अस्पताल में कितने कंबल उपलब्ध हैं. इसका भी कोई लेखा-जोखा नहीं है. पिछले दिनों कंबलों के गायब होने की बात कह कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पल्ला झाड़ने में लगे हैं. सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि अस्पताल में दाखिल होने वाले काफी मरीज ऐसे होते हैं जो दूर गांव से आते हैं. जिनके लिए दाखिल होने के बाद एकदम से घर से कंबल ला पाना काफी मुश्किल होता है.