जींद: सफीदों हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते दिनों जींद के सफीदों में एक भाई ने शराब के नशे में दूसरे भाई की हत्या कर दी थी. जिसके बाद से फरार था. पुलिस ने हत्या के आरोपी को अब धर दबोचा है. वहीं सिटी थाना प्रभारी देवीलाल ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी फरवरी महीने में असम से शादी करके अपनी पत्नी को जहां लेकर आया था. वहीं जब उसकी पत्नी को आरोपी देवेंद्र की शराब की लत के बारे में पता चला तो वो ज्यादातर अपने देवर भूपेंद्र उर्फ़ भूपन के संपर्क में रहने लगी. बताया जा रहा है कि जब भी वो घर पर आता तो वो दोनों हंसी मजाक करते मिलते.