हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सफीदों: भाई की हत्या के आरोप में भाई गिरफ्तार - Safidon murder accused arrested

सफीदों हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शराब के नशे में अपने भाई की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Safidon murder accused arrested
सफीदों: भाई की हत्या के आरोप में भाई गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2020, 10:59 AM IST

जींद: सफीदों हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते दिनों जींद के सफीदों में एक भाई ने शराब के नशे में दूसरे भाई की हत्या कर दी थी. जिसके बाद से फरार था. पुलिस ने हत्या के आरोपी को अब धर दबोचा है. वहीं सिटी थाना प्रभारी देवीलाल ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी फरवरी महीने में असम से शादी करके अपनी पत्नी को जहां लेकर आया था. वहीं जब उसकी पत्नी को आरोपी देवेंद्र की शराब की लत के बारे में पता चला तो वो ज्यादातर अपने देवर भूपेंद्र उर्फ़ भूपन के संपर्क में रहने लगी. बताया जा रहा है कि जब भी वो घर पर आता तो वो दोनों हंसी मजाक करते मिलते.

ऐसे में आरोपी को शक होने लगा कि उसकी पत्नी का उसके भाई के साथ कुछ चक्कर है. वहीं एक दिन आरोपी ने अपनी पत्नी को अपने भाई भूपन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जिसके बाद उसने गुस्से में आकर अपने भाई की हत्या कर दी. आरोपी की पत्नी का कहना है कि वो और मृतक देवेंद्र कोर्ट मैरिज करने वाले थे. उन्होंने इसके लिए वकील से भी बात कर ली थी.

ये भी पढ़िए:LOCKDOWN 4.0: हरियाणा में मंगलवार से शुरू होगी नियमित बस सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details