हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींदः नरवाना में लघु सचिवालय के सामने स्थित बैंक से साढे 4 लाख ले उड़े चोर - jind news

जींद में शातिर चोरों ने एक बैंक से साढ़े चार लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से हुई है जहां चोर सीसीटीवी फुटेज भी अपने साथ ले गए.

robbery in sarv haryana gramin bank in jind
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक

By

Published : Dec 9, 2019, 9:08 PM IST

जींद:जिले में शातिर चोरों ने बैंक को अपना निशानी बनाया है. चोरों ने हरियाणा ग्रामीण बैंक से 4 लाख 44 हजार रुपये की चोरी की है. गौरतलब है कि यह बैंक नरवाना पटियाला नेशनल हाईवे पर स्थित है, जो लघु सचिवालय के ठीक सामने है.

बैंक से साढ़े चार लाख रुपये की लूट

आपको बता दें कि ये घटना रविवार की है जब बैंक बंद था. चोरों ने बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम का ताला तोड़ कर 4 लाख 44 हज़ार 702 रुपये चुराकर फरार हो गए. चोर इतने शातिर निकले की वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर वे अपने साथ ले गए.

जींद में बैंक में डकैती, देखें वीडियो

बाल-बाल बचे 10 लाख की रकम

गनीमत यह रही कि चोर स्ट्रॉन्ग रूम के दूसरे लॉकर का ताला नही तोड़ सके, वरना चोरी की रकम 10 लाख से जाता हो जाती. क्योंकि उस लॉकर में भी ज्यादा रकम रखे हुए थे. नही तो बैंक में रखे 10 लाख से भी ज्यादा रुपए भी चोरी हो सकते थे. सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के मैनेजर ने बताया, कि हमें सुबह पता लगा कि ये चोरी की वारदात शनिवार की रात या रविवार की रात को हुई है.

ये भी जाने- राज्यमंत्री ओपी यादव ने अधिकारियों के साथ की बैठक, हाई-वे के निर्माण की ली जानकारी

चोर सबूत भी अपने साथ ले गए

चोरों ने स्ट्रांग रूम के ताले तोड़े और सैफ काटकर लगभग 4लाख 44हज़ार 207 रुपये की चोरी की. हमें अभी किसी पर शक नहीं है जिन्होंने इतने टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे कोई शातिर चोर ही होंगे. वे सीसीटीवी फुटेज के डीवीआर भी साथ ले गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details