हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अब सुरजेवाला ने सीएम को कहा गप्पू, IAS रानी नागर के मामले को लेकर भी घेरा

सीएम खट्टर और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला में जुबानी जंग तेज हो गई है. पहले सीएम ने सुरजेवाला को प्रदेश का पप्पू करार दिया तो अब सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए सीएम खट्टर को गप्पू मुख्यमंत्री बताया है.

randeep surjewala gappu comment
randeep surjewala

By

Published : May 31, 2020, 10:52 PM IST

जींद: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान पर पलटवार किया है. दरअसल, सीएम मनोहर लाल ने रविवार को कैथल में रणदीप सुरजेवाला को प्रदेश का पप्पू बताया था. वहीं सुरजेवाला ने इस बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री को गप्पू और राजनीति में कच्चा करार दिया. उन्होंने कहा कि बेशक मुख्यमंत्री उनसे बड़े हैं, उनका पद भी बड़ा है, लेकिन मुख्यमंत्री ने केवल दो चुनाव लड़े हैं जबकि वह अब तक आठ चुनाव लड़ चुके हैं. वह मुख्यमंत्री से राजनीति में काफी सीनियर हैं.

सीएम ने कहा पप्पू, तो सुरजेवाला ने बताया गप्पू

बता दें कि, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रणदीप सुरजेवाला और राहुल गांधी को लेकर बयान देते हुए कहा था कि इनको राजनीति का कोई ज्ञान नहीं है. जो 15 साल में मात्र 21 बार ही विधानसभा में गया हो तो वो कैसे राजनीति सीख सकता है. इनको लेकर अब मैं क्या ही कहूं. बस यही कह सकता हूं कि एक देश का पप्पू है और एक प्रदेश का पप्पू है. सीएम का इशारा यहां राहुल गांधी और सुरजेवाला की ओर था.

सुनिए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का बयान.

इस बयान से नाराज सुरजेवाला ने सीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे यहां एक गप्पू मुख्यमंत्री हैं जिनका नाम है मनोहर लाल खट्टर. बेशक मुख्यमंत्री उनसे बड़े हैं, उनका पद भी बड़ा है, लेकिन मुख्यमंत्री ने केवल दो चुनाव लड़े हैं जबकि वह अब तक आठ चुनाव लड़ चुके हैं और चार बार जीत चुके हैं. वह मुख्यमंत्री से राजनीति में काफी सीनियर हैं.

आईएएस रानी नागर को लेकर सरकार से पूछे सवाल

वहीं सुरजेवाला ने आईएएस रानी नागर के मुद्दे को भी उठाते हुए सीएम से कई सवाल किए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर मामले को उलझाकर टालना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी और हरियाणा की भाजपा सरकारें आईएएस अधिकारी रानी नागर को जान से मारने के षंडयंत्र की जांच क्यों नहीं कर रही. आज तक रानी नागर के इस्तीफे खारिज करने व हरियाणा से यूपी कैडर बदलने पर निर्णय क्यों नहीं लिया गया.

सुरजेवाला ने भाजपा सरकार से सवाल पूछा कि गुर्जर समाज की इकलौती आईएएस रानी नागर पर हो रहे हमले पर कार्रवाई ना करने का राज क्या है. रानी नागर व उनकी बहन द्वारा बार-बार की गई शिकायतों पर भी खट्टर सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की. खट्टर सरकार ने रानी नागर पर हाई सिक्योरिटी यूटी गेस्ट हाउस चंडीगढ़ में हमले का संज्ञान क्यों नहीं लिया.

ये भी पढ़ें-सीएम खट्टर ने रणदीप सुरजेवाला को कहा प्रदेश का पप्पू

रणदीप सुरजेवाला ने रानी नागर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री खट्टर से सवाल किया कि मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत सुरक्षा के खतरे के चलते इइस्तीफा देने वाली रानी नागर को एक बार भी बुलाकर मिलना व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना उचित क्यों नहीं समझा. क्या प्रदेश के मुखिया के तौर पर यह खट्टर साहब की जिम्मेदारी नहीं है. क्या खट्टर सरकार रानी नागर के हमलावरों को प्रत्यक्ष या परोक्ष संरक्षण दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details