हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद: जुलाना विधानसभा से राजकुमार पहल होंगे 'आप' के उम्मीदवार - haryana vidhansabha chunav 2019

हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारियां तेज कर दी हैं. इस कड़ी में पार्टी ने जींद की जुलाना विधानसभा से उम्मीदवार को घोषणा कर दी.

राजकुमार पहल, प्रत्याशी, आप

By

Published : Sep 8, 2019, 7:46 AM IST

जींद: आम आदमी पार्टी ने जींद की जुलाना विधानसभा से किसान नेता राजकुमार पहल को टिकट दी है. आम आदमी पार्टी ने जुलाना विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन कर उम्मीदवार का नाम घोषित किया.

कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने संयुक्त रूप से उम्मीदवार की घोषणा की.

जुलाना विधानसभा से राजकुमार पहल होंगे 'आप' के उम्मीदवार, देखें वीडियो

राजकुमार पहल ने कहा कि दिल्ली में जो काम केजरीवाल सरकार ने किया है. आज तक कोई भी सरकार नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि हर मोहल्ले क्लिनिक बनवाए. सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से कहीं ज्यादा बढ़िया है. प्राइवेट स्कूलों के पांच सालों तक फीस बढ़ने नहीं दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किए गए आम आदमी के कामों को जनता तक पहुंचाएगे.

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अभी तक पार्टी पांच विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details