जींद: कोरोना वायरस के चलते मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने शहर में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. अधिकारियों द्वारा शहर में आधा दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोरों पर स्टॉक को जांचा व दुकानदारों से बातचीत कर ये जानने का प्रयास किया कि कहीं मास्क और सैनिटाइजर को अधिक दामों पर तो नहीं बेचा जा रहा है. दुकानों पर मौजूद ग्राहकों से भी रेटों के बारे में जाना.
टीम में सप्लाई इंचार्ज अमित सैनी, एएसएचओ बबीता ढुल और निरीक्षक कृष्ण की टीम ने भिवानी रोड प्रकाश मेडिकल हाल, कार्तिक इंटरप्राइजिज भिवानी रोड, श्री मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी जींद, गोयल मेडिकोज, गुम्बर मेडिकल स्टोर, फेयर ड्रिल एजेंसी पर दस्तक दी.
कोरोना वायरस को लेकर एक दम से बाजार में मास्क व सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है. ऐसे में मेडिकल स्टोर संचालक इन चीजों की कालाबाजारी न कर सकें, इसको लेकर ये कदम उठाए गए हैं.