हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी

कोरोना वायरस को लेकर एक दम से बाजार में मास्क व सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है. ऐसे में मेडिकल स्टोर संचालक इन चीजों की कालाबाजारी न कर सकें, इसको लेकर ये कदम उठाए गए हैं.

Raids on medical stores
मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

By

Published : Mar 18, 2020, 10:46 AM IST

जींद: कोरोना वायरस के चलते मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने शहर में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. अधिकारियों द्वारा शहर में आधा दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोरों पर स्टॉक को जांचा व दुकानदारों से बातचीत कर ये जानने का प्रयास किया कि कहीं मास्क और सैनिटाइजर को अधिक दामों पर तो नहीं बेचा जा रहा है. दुकानों पर मौजूद ग्राहकों से भी रेटों के बारे में जाना.

टीम में सप्लाई इंचार्ज अमित सैनी, एएसएचओ बबीता ढुल और निरीक्षक कृष्ण की टीम ने भिवानी रोड प्रकाश मेडिकल हाल, कार्तिक इंटरप्राइजिज भिवानी रोड, श्री मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी जींद, गोयल मेडिकोज, गुम्बर मेडिकल स्टोर, फेयर ड्रिल एजेंसी पर दस्तक दी.

मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

कोरोना वायरस को लेकर एक दम से बाजार में मास्क व सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है. ऐसे में मेडिकल स्टोर संचालक इन चीजों की कालाबाजारी न कर सकें, इसको लेकर ये कदम उठाए गए हैं.

कोरोना वायरस के चलते सरकार ने मास्क और सैनिटाइजर को एसेंशियल कमोडिटी की कैटेगरी में डाल दिया है. सरकार इनकी सेल को लेकर कहीं भी जांच कर सकती है. कालाबाजारी करने वाले को सात साल की सजा भी हो सकती है. जांच का जिम्मा प्रदेशभर में खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रकों को सौंपा गया है.

वहीं, कोरोना वायरस को लेकर एकदम से बाजार में मास्क व सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है. ऐसे में मेडिकल स्टोर संचालक इन चीजों की कालाबाजारी न कर सकें, इसे लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने सोमवार को बाजार में मेडिकल स्टोरों और सर्जिकल एजेंसियों पर दस्तक दी.

ये भी पढ़ें- कोरोना: सीटीयू की बसों को प्रतिदिन किया जा रहा सैनिटाइज

ABOUT THE AUTHOR

...view details