हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

स्कूल वैन का रेडिएटर हॉस पाइप फटा, नर्सरी का बच्चा घायल - रेडिएटर हॉस पाइप फटा

टाटा एस गाड़ी के गर्माने के बाद रेडिएटर हॉस पाइप फट गया. इसके कारण अगली सीट पर बैठा एक नर्सरी का बच्चा घायल हो गया.

रेडिएटर हॉस पाइप फटा, नर्सरी का बच्चा घायल

By

Published : May 28, 2019, 7:56 AM IST

जींद: जिले के कई प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए इन दिनों ऑटो, टाटा एस और दूसरे प्राइवेट वाहनों को प्रयोग में लाया जा रहा है. इसके कारण बच्चे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं.

ऐसा ही एक बड़ा हादसा सोमवार को गोविंदपुरा गांव में होते-होते बच गया. टाटा एस गाड़ी के गर्माने के बाद रेडिएटर हॉस पाइप फट गया. इसके कारण अगली सीट पर बैठा एक नर्सरी का बच्चा घायल हो गया. जबकि अन्य दो बच्चों को गर्म पानी के छींटे लगने से छाले पड़ गए, हालांकि परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. प्राइवेट अस्पताल में ही उपचार के बाद परिजन बच्चों को घर ले गए.

रेडिएटर हॉस पाइप फटा, नर्सरी का बच्चा घायल.
टाटा एस के चालक संजय ने बताया कि उसने 300 रुपए महीने प्रति बच्चे के हिसाब से गाड़ी स्कूली बच्चों को ढोने के लिए लगाई हुई है. रोजाना वो गांव से बच्चों को स्कूल लेकर आता है और फिर उन्हें घर छोड़ कर आता है.

वहीं पूरे मामले पर स्कूल संचालक का कहना है कि जिस टाटा एस का हॉस पाइप फटा है ,वो स्कूल की नहीं है. परिजनों ने अपने स्तर पर इसकी व्यवस्था की हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details