जींद: जिले में मंगलवार को प्री मानसून की अच्छी बारिश हुई. इस दौरान जींद ब्लॉक में सबसे अधिक 24 एमएम बारिश दर्ज की गई. जबकि जिले में औसत 17 एमएम बारिश हुई.
बारिश से सोमवार रात और मंगलवार दिनभर लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इससे अधिकतम तापमान में 32.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे पहले जिले का तापमान 45 डिग्री को भी पार कर गया था. न्यूनतम तापमान में भी काफी कर्मी आई है और ये 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा.- जिला में कहां कितनी हुई प्री मानसून बारिश
- ब्लॉक बारिश एमएम में
- जींद 24
- नरवाना 19
- सफीदों 04
- जुलाना 16
- उचाना 18
- पिल्लूखेड़ा 20
ये भी पढ़ें- पंचकूला: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो खैर नहीं! इन बाइकर्स से बचना होगा मुश्किल
प्री मानसून और मानसून को लेकर न तो नगर परिषद और न ही जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई है. जो सीवरेज और नालों की सफाई काम प्री मानसून शुरू होने से कई दिन पहले शुरू होना चाहिए था, वो काम प्री मानसून के दौरान दोनों विभागों द्वारा किया जा रहा है.
सोमवार रात को आई बरसात की वजह से शहर के अधिकतर हिस्सों में पानी जमा हो गया, लेकिन निकासी नहीं होने के कारण आवागमन प्रभावित हुआ.
ये भी पढ़ें- नशेड़ियों और ताश खेलने वालों के लिए हरियाणा में बना है स्टेडियम ! देखिए ये रिपोर्ट
पटियाला चौक, बाल भवन रोड, सफीदों रोड, गोहाना रोड, रानी तालाब के पास मुख्य मार्गों ने तालाब का रूप धारण कर लिया. यही हाल कालोनियों का भी रहा. अर्बन एस्टेट, डिफेंस कालोनी, स्कीम नंबर-5, 6, 19, गांधी नगर के हालात बदत्तर नजर आए. स्कीम नंबर-5,6 और गांधी नगर में तो दर्जनों वाहन निर्माण के चलते बने गड्ढों में फंस गए.