हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस पर जींद में झंडा फहराएंगे सीएम, पुलिस ने होटलों में की छापेमारी - CM will hoist the flag in Jind

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर जींद में झंडा फहराएंगे. इसको देखते हुए पुलिस अलर्ट है. मंगलवार को पुलिस ने होटलों धर्मशाला और गेस्ट हाउसों पर छापेमारी की.

police Raids in more than half a dozen hotels in Jind
जींद के आधा दर्जनों से ज्यादा होटलों मे छापेमारी

By

Published : Jan 21, 2020, 11:42 PM IST

जींद: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत करेंगे. इसी को लेकर जींद में तमाम स्थानीय अधिकारी और चंडीगढ़ से आए विशेष अधिकारी इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए जुटे हुए हैं. इस कड़ी में सुरक्षा की दृष्टि से जींद के सुरक्षा विभाग और सीआईडी विभाग के आला अधिकारियों ने होटलों धर्मशाला और गेस्ट हाउसों पर छापेमारी कर दस्तावेज खंगाले साथ ही डीएसपी धर्मवीर सिंह ने होटल मालिकों को वहां ठहरने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड ठीक से मेंटेन करने के निर्देश दिए.

होटलों की जांच की गई

जींद पुलिस के डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 26 जनवरी पर वीआईपी कार्यक्रम के चलते आज शहर में होटलों और धर्मशालाएं की जांच की जा रही है. साथ ही होटल मालिकों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति उनके होटल में आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. होटल स्टाफ को आने-जाने वाले लोगों का आईडी प्रूफ के साथ रिकॉर्ड मेंटेन करने के निर्देश भी दिए हैं.

जींद के आधा दर्जनों से ज्यादा होटलों मे छापेमारी

जींद में झंडा फहराएंगे सीएम

आपको बता दें कि 26 जनवरी को प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर जींद में झंडा फहराएंगे.

ये भी पढ़ें- CID विवाद पर विज का बड़ा बयान, 'जब तक मैं गृह मंत्री हूं, मुझे ही रिपोर्ट करे सीआईडी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details