जींद:सरकार भले ही अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावे करती है, लेकिन जींद के सरकारी अस्पताल की हालत देखकर सरकार के सभी दावे हवा हो जाते हैं. यहां मरीज अंधेरे में इलाज कराने को मजबूर हैं. यहां जिधर देखो उधर गर्मी से बिलखते लोग दिखाई दे रहे हैं, गर्मी से बचने के लिए कहीं लोग दवा की पर्ची की फाइल से खुद को हवा कर रहा है, तो कोई फर्श को ठंडा देख जमीन पर लेट गया.
जींद के सरकारी अस्पताल में बिजली गुल, 'अंधेरे के राज' में हो रहा मरीजों का इलाज
जींद के सरकारी अस्पताल में बिजली गुल होने से घंटों तक मरीज बेहाल रहे. तीमारदार गर्मी को दूर करने के लिए हाथ वाले पंखे का सहारा लेने को मजबूर हुए.
अस्पताल में बिजली गुल
घंटों से नहीं आई लाइट
अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों ने कहना है कि यहां घंटों से लाइट नहीं है, एक तो यहां एडमिट हुए छोटे बच्चों को परेशानी हो रही है, तो दूसरी ओर गर्मी के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप भी यहां देखने को मिल रहा है.
पर्याप्त संसाधनों का टोटा
बहरहाल जो भी हो जींद के सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल है, यहां के लोगों का कहना है कि यहां पर्याप्त संसाधनों का टोटा है.
Last Updated : Aug 9, 2019, 11:32 PM IST