हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद में रुला रहा प्याज, दाम पहुंचा 100 रुपए प्रति किलो के पार - जींद समाचार

प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने थाली का जायका बिगाड़ दिया है. जींद में एक किलो प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है.

onion price reached rs 100 per kg
जींद में प्याज की कीमत 100 के पार

By

Published : Dec 13, 2019, 5:53 AM IST

जींद: जिले में प्याज के दामों में काफी उछाल आया है. प्याज के दाम बढ़ने की वजह से जहां रसोई का बजट बिगड़ा है तो वहीं ये प्याज गरीब लोगों की पहुंच से काफी दूर हो गया है.

100 रुपये प्रति किलो के पार हुआ प्याज

जींद की सब्जी मंडियों में थोक के भाव में प्याज 90 से 100 रूपए प्रति किलो है. वहीं रिटेल में प्याज का भाव 100 से 110 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. प्याज के दाम बढ़ जाने की वजह से पिछले समय में इलेक्शन के दौरान सरकार ने राशन डिपो पर सस्ते प्याज की वैकल्पिक व्यवस्था की थी लेकिन उसमें भी लगातार कई खामियों की खबरें सामने आई थी. अब एक बार फिर वहीं प्याज पेट्रोल की कीमत को भी पार कर गया है.

जींद में रुला रहा प्याज, दाम पहुंचा 100 रुपए प्रति किलो के पार, देखें वीडियो

बेमौसम भारी बारिश ने प्याज की फसल को किया खराब

प्याज के बढ़े हुए दामों का मुख्य कारण महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में हुई बेमौसम भारी बारिश से फसल का खराब होना बताया जा रहा है. एक आंकड़ा ये भी है कि पूरे भारत की खपत का 30 फीसदी प्याज ही अब की बार पैदा हुआ है.

दामों में हो सकता है अभी और इजाफा

जींद में प्याज के दाम 100 रुपये प्रतिकिलो से भी ज्यादा हो गए हैं और इनमें अभी और इजाफा लगभग तय माना जा रहा है. इसके पीछे एक और बड़ा कारण माना जा रहा है कि जैसे ही प्याज की कमी हो जाती है तो व्यापारी बचे हुए प्याज को जमा कर लेते हैं और दाम बढ़ जाने पर ही बेचना शुरू करते हैं.

ये भी पढ़ें- 22 साल पहले पाकिस्तान से आए थे 12 परिवार, CAB के पास होने पर नहीं रोक पाए खुशी के आंसू

ABOUT THE AUTHOR

...view details