हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद से राहत भरी खबर, कोरोना का नहीं एक भी मामला - latest lockdown news jind

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलो में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं जींद से राहत भरी खबर सामने आ रही है. जींद में अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नही आया है. जींद में पिछले दिनों कुल 770 लोग बाहर से आए हैं.सभी को ट्रेस कर लिया गया है.

not a single case of corona in jind
not a single case of corona in jind

By

Published : Apr 6, 2020, 12:00 AM IST

जींद: देश और प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. तीन दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आया है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 61 पहुंच गई है. 06 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं जींद से कोरोना वायरस का एक भी केस सामने नहीं आया है.

बताया जा रहा है कि जींद में निजामुद्दीन से 7 लोग आये हैं. सभी को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. अभी तक 4 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गएं हैं.जिनमे से केवल एक ही रिपोर्ट सामने आई है. जो नेगटिव बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जींद में पिछले दिनों बाहर से कुल 770 लोग आए हैं. सभी को ट्रेस कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि 266 विदेश यात्रा करके आए थे. और 436 ने डोमेस्टिक यात्रा की थी. 59 दूसरे राज्यों और दूसरे जिलों से आये थे. 7 मरकज निजामुदीन से आए हैं. बताया जा रहा है कि बाहर से आये इन सभी 770 लोगों में से 94 लोगों का 28 दिनों का ऑब्जर्वेशन टाइम पूरा हो चूका है.और 615 लोगों को अभी भी अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 61 कोरोना पॉजिटिव केस, 35 जमाती

हरियाणा में अभी तक सबसे ज्यादा मामले पलवल में मिले हैं. यहां 17 संक्रमित मिल चुके हैं. इसके बाद गुरुग्राम में 17 केस पॉजिटिव मिले हैं. फरीदाबाद में 14, पानीपत में 03, अम्बाला में 3, नूंह मे 8, सिरसा में 3, पंचकूला में 2, हिसार, रोहतक, करनाल में एक-एक संक्रमित मिले हैं. वहीं जींद से राहत भरी खबर सामने आ रही है. जींद में अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नही आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details