जींद: देश और प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. तीन दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आया है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 61 पहुंच गई है. 06 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं जींद से कोरोना वायरस का एक भी केस सामने नहीं आया है.
बताया जा रहा है कि जींद में निजामुद्दीन से 7 लोग आये हैं. सभी को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. अभी तक 4 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गएं हैं.जिनमे से केवल एक ही रिपोर्ट सामने आई है. जो नेगटिव बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जींद में पिछले दिनों बाहर से कुल 770 लोग आए हैं. सभी को ट्रेस कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि 266 विदेश यात्रा करके आए थे. और 436 ने डोमेस्टिक यात्रा की थी. 59 दूसरे राज्यों और दूसरे जिलों से आये थे. 7 मरकज निजामुदीन से आए हैं. बताया जा रहा है कि बाहर से आये इन सभी 770 लोगों में से 94 लोगों का 28 दिनों का ऑब्जर्वेशन टाइम पूरा हो चूका है.और 615 लोगों को अभी भी अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया हैं.