हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जींद में नहीं दिखा असर, सामान्य रूप से चल रही है बसें - jind latest news

ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया था लेकिन जींद में हड़ताल का असर नजर नहीं आया. जींद के सामान्य बस स्टैंड पर रोजाना की तरह बसें चलती दिखाई दी.

nationwide strike ineffective jind
nationwide strike ineffective jind

By

Published : Jan 8, 2020, 3:28 PM IST

जींद: देशभर में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज हड़ताल पर हैं. रोडवेज यूनियनों द्वारा भी हड़ताल के समर्थन में आज चक्का जाम करने की बात कही गई थी लेकिन जींद में रोडवेज की हड़ताल का असर देखने को नहीं मिला.

जींद में हर रोज की तरह रोडवेज की बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आई. हालांकि कुछ रोडवेज के कर्मचारी हड़ताल करते दिखाई दिए. सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले हरियाणा रोडवेज के कई कर्मचारी बस स्टैंड पर धरना दे रहे हैं.

राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जींद में नहीं दिखा असर, सामान्य रूप से चल रही है बसें.

रोडवेज तालमेल कमेटी के सदस्य सज्जन सिंह कंडेला ने कहा कि ये हड़ताल मात्र एक ट्रैलर है. रोडवेज के कर्मचारी किसी भी हालत में इसका निजीकरण सहन नहीं करेंगे, पिछली बार हड़ताल जो 18 दिन तक चली थी उसमें सरकार को हाई कोर्ट तक का सहारा लेना पड़ा था. हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि समय रहते निजीकरण करने के फैसले पर विचार करें.

ये भी पढ़िए: अंबाला में दिखा भारत बंद का मिला जुला असर, पुलिस-रोडवेज कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

ABOUT THE AUTHOR

...view details