जींद: देशभर में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज हड़ताल पर हैं. रोडवेज यूनियनों द्वारा भी हड़ताल के समर्थन में आज चक्का जाम करने की बात कही गई थी लेकिन जींद में रोडवेज की हड़ताल का असर देखने को नहीं मिला.
जींद में हर रोज की तरह रोडवेज की बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आई. हालांकि कुछ रोडवेज के कर्मचारी हड़ताल करते दिखाई दिए. सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले हरियाणा रोडवेज के कई कर्मचारी बस स्टैंड पर धरना दे रहे हैं.
राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जींद में नहीं दिखा असर, सामान्य रूप से चल रही है बसें. रोडवेज तालमेल कमेटी के सदस्य सज्जन सिंह कंडेला ने कहा कि ये हड़ताल मात्र एक ट्रैलर है. रोडवेज के कर्मचारी किसी भी हालत में इसका निजीकरण सहन नहीं करेंगे, पिछली बार हड़ताल जो 18 दिन तक चली थी उसमें सरकार को हाई कोर्ट तक का सहारा लेना पड़ा था. हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि समय रहते निजीकरण करने के फैसले पर विचार करें.
ये भी पढ़िए: अंबाला में दिखा भारत बंद का मिला जुला असर, पुलिस-रोडवेज कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की