हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद: विधायक कृष्ण मिड्ढा ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मिली कई खामियां

जींद से बीजेपी विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने गुरुवार को सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें अस्पताल में कई तरह की खामियां देखने को मिली. जिससे दुरुस्त करने के उन्होंने निर्देश दिए.

jind mla krishna middha
jind mla krishna middha

By

Published : Nov 28, 2019, 10:20 PM IST

जींद: जींद के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने जींद के नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें अस्पताल में कई तरह की खामियां देखने को मिली.

विधायक ने अस्पताल में देखा कि करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई सौ बेड की नई बिल्डिंग अधिकारियों की बदौलत जर्जर होती जा रही है क्योंकि जो दीवारों में पानी की लाइन लगाई गई है उनके लीकेज होने से दीवारों में सीलन आ चुकी है.

बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा ने जींद अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

सबसे बड़ी अनियमितता ये पाई गई कि अस्पताल में बने फायर सेफ्टी टैंक में पानी की एक बूंद भी नहीं पाई गई जो बहुत ही चिंता का विषय है. वहीं नई इमारत के पीछे जिस तरह से गंदगी के ढेर पाए गए. उससे पूरे अस्पताल परिसर में इंफेक्शन फैलने का डर बना हुआ है. जो आने वाले मरीजों के साथ-साथ आम जनता के लिए भी घातक है.

ये भी पढ़ें: हुड्डा के विशाल हरियाणा के क्या हैं मायने, क्या दिल्ली पर हक जताने से कमजोर होगा चंडीगढ़ पर दावा?

विधायक ने मौके पर ही भवन एवं निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नवनीत कुमार नैन को तलब करते हुए फायर सेफ्टी टैंक और इमारत निर्माण में हुई अनियमितताओं के बारे में जानकारी हासिल की और उन अनियमितताओं को तुरंत प्रभाव से निपटाने के आदेश दिए.

विधायक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए 300 बेड की हॉस्पिटल की आवश्यकता होती है जबकि 200 बेड का हॉस्पिटल हमारे पास तैयार हो चुका है. 100 बेड के और हॉस्पिटल का निर्माण जल्दी हो इसके लिए भी विभाग के अधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों से बातचीत की गई है.

बीजेपी विधायक ने कहा कि मेरा उद्देश्य जींद को सर्वप्रथम मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है और जींद के ऊपर जो पिछड़ेपन का दाग लगा है उसको हटाना है. जींद के लोगों को अच्छी मूलभूत सुविधाएं मिले वह समय-समय पर इस तरह के औचक निरीक्षण करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: PGI में मरीजों की बढ़ती संख्या के लिए हरियाणा-पंजाब जिम्मेदार, नहीं देते बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details