जींद:जिले के जुलाना थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में ट्यूशन पढ़ाने के बहाने 13 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं शिकायत मिलने पर महिला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
महिला थाने में बच्ची की मां ने दी शिकायत में बताया कि 12 अक्टूबर रात को गांव निवासी दो युवक उसकी 13 वर्षीय बेटी को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने अपने साथ ले गए. इसी दौरान आरोपित उसे खाली पड़े प्लॉट में बने कमरे में ले गए. जहां पर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया.
जींद में ट्यूशन पढ़ाने के बहाने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई. घर लौटने पर उसकी बेटी के हालत बिगड़ गई. पूछताछ करने पर उसकी बेटी ने युवकों की करतूत के बारे में बताया. इस मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी गीता ने बताया कि पीड़िता की मां ने दी गई शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी के साथ रेप किया गया है.
ये भी पढ़ें-पानीपत में शामलात की जमीन को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, दो दर्जन लोग घायल
युवकों ने स्कूल का काम करवाने के लिए झूठ बोल कर छात्रा को बुलाया और खाली पड़े मकान में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. एक आरोपी मकान के बाहर बैठा था, दूसरे ने मकान अंदर छात्रा से रेप किया. फिलहाल पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाकर बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.