जींद:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रचार में ताकत झोंक दी है. इस दौरान सीएम मनोहर लाल जींद जिले के सफीदों विधानसभा पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन की अपील की. इस दौरान सीएम मनोहर लाल में विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.
सीएम ने कहा कि एक समय था कि राजनीति में कोई अच्छा आदमी नहीं जाता था, लेकिन आज सब बदल गया है. बाकी पार्टियों के लिए मैं पहले, देश जाए भाड़ में होता. लेकिन हमारे लिए पहले देश है और बाद में कुछ और है.
सफीदों में गरजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल 'न खाएंगे और न खाने देंगे'
वहीं सीएम खट्टर ने कहा कि अन्य पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करती आईं हैं और हमारे लिए हरियाणा की ढाई करोड़ जनता ही हमारा परिवार है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म किया है. 'हम न खाएंगे न खाने देंगे' और जिसने गलत खाया है, उसे भी निकाल देंगे.
'प्रदेश में पहले नौकरियों का चलता था उद्योग'
नौकरियों पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में पहले नौकरियों, भर्तियों और बदलियों का उद्योग चलता था. लेकिन हमने मेरिट के आधार पर लोगों को नौकरियां बांटी. उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा के साथ-साथ हुनर का भी विकास किया है.
'विपक्ष के गप्पू से बचकर रहना'
इतना ही नहीं सीएम मनोहर लाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सेंटर में पप्पू झूठ बोलता था, यहां गप्पू आएंगे. विपक्ष के गप्पू से बचकर रहना.
'SDO भर्ती के नाम पर फैलाया गया झूठ'
वहीं सीएम ने एसडीओ की भर्ती पर बोलते हुए कहा कि यहां एसडीओ भर्ती के नाम पर झूठ फैलाया गया, सिर्फ आवेदन बाहर से आए थे, किसी की भर्तियां नहीं हुई.
जानें सीएम ने और क्या कुछ कहा:
- जिस घर में नौकरियां नहीं हैं, पहले अधिकार उनका है- सीएम
- हमारी सरकार में फर्क साफ है क्योंकि नीयत साफ है- सीएम
- बाप-दादा दोनों जेल में पड़े हैं, क्योंकि भ्रष्टाचार किया- सीएम
- कांग्रेस के नेताओं को समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें- सीएम
- 370 पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थन सिर्फ दिखावा है- सीएम
- जनता की इच्छा का सम्मान सभी को करना पड़ेगा- सीएम
- हम भारत माता की जय बोलते हैं, कांग्रेस वाले सोनिया माता की जय बोलते हैं- सीएम
- भारत देश हमें जान से भी प्यारा है- सीएम मनोहर लाल
- कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष का ही फैसला नहीं हो पा रहा है- सीएम मनोहर लाल
- 'जब दूसरी पार्टी से लोग आए तो हमने कहा था कि टिकट की गारंटी नहीं होगी'
- कांग्रेस में लोग एक-दूसरे का सिर फोड़ रहे हैं- सीएम मनोहर लाल
- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने 20 दिन पहले ही पार्टी छोड़ दी- सीएम
- हमने फिर से हरियाणा में सरकार बना रहे हैं- सीएम मनोहर लाल
- युवा बाहर से आकर प्रदेश की जनता के लिए कुछ करना चाहते हैं- सीएम
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: तिगांव में स्मृति ईरानी की चुनावी रैली, राजेश नागर के लिए करेंगी जनसभा