जींद: सीपीआईएम और सीपीआई ने रविवार को हरियाणा के जींद से लोकसभा चुनाव का आगाज करते हुए हरियाणा के हिसार और अंबाला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. जींद के हुड्डा ग्राउंड में रैली का आयोजन कर ये एलान किया गया.
'लेफ्ट' ने भरी जींद में हुंकार, इन सीटों पर उतारेगी कैंडीडेट - हिंदी समाचार
सीपीआईएम और सीपीआई ने रविवार को हरियाणा के जींद से लोकसभा चुनाव का आगाज करते हुए हरियाणा के हिसार और अंबाला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है.
!['लेफ्ट' ने भरी जींद में हुंकार, इन सीटों पर उतारेगी कैंडीडेट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2719056-1000-422cc974-9c79-4c3a-b3b9-89f9443913bf.jpg)
जींद में लेफ्ट की रैली
जींद में लेफ्ट की रैली
सीताराम येचुरी ने कहा कि जींद हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रही है. जब भी राजनीति में बदलाव हुए है. शुरूआत जींद से हुई है. यहां की धरती से लालों के लाल में बदलाव आए, कभी देवीलाल, कभी बंसीलाल तो कभी भजनलाल, लेकिन असली लाल तो वामपंथियों का लाल झंडा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की हिसार और अंबाला लोकसभा सीट से उनके प्रत्याशियों को जीताकर संसद में भेजने का काम करें.