जींद:सिक्किम में शहीद हुए जींद के अमरनाथ का उनके पैतृक गांव बिशनपुरा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद अमरनाथ106 इंजीनियरिंग रेजीमेंट में हवलदार के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि 20 दिसंबर को ड्यूटी के दौरान उनकी गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. जिसके चलते हवलदार अमरनाथ की मौत हो गई.
सिक्किम में शहीद हुए जावान का जींद में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार - जींद शहीद जवान अमरनाथ
जींद के बिशनपुरा गांव निवासी जवान अमरनाथ सिक्किम में शहीद हो गए. जिनका बुधवार को उनके गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
![सिक्किम में शहीद हुए जावान का जींद में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार jind Bishanpura Village martyr soldier Last rites](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9979443-thumbnail-3x2-jind.jpg)
जींद के बिशनपुरा गांव में शहीद जवान का अंतिम संस्कार
जींद के बिशनपुरा गांव में शहीद जवान का अंतिम संस्कार
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में किसानों और व्यापारियों की महापंचायत
जींद के बिशनपुरा गांव में शहीद अमरनाथ का बुधवार दोपहर राजकीय समान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान तहसीलदार मनोज कुमार, जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा, पूर्व विधायक परमेंद्र सिंह ढुल, पूर्व कर्नल डीके भारद्वाज समेत हजारों की संख्यां में ग्रामीण शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.