हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Kaithal Crime news: महिला पर शारीरिक सम्बंध बनाने का दबाव डाल रहा था सब-इंस्पेक्टर, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती - पीएसआई ने महिला को भेजे अश्लील मैसेज

कैथल में एक महिला की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ अश्लील मैसेज भेजने और शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए दबाव डालने (sexual favours from woman In Kaithal) के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 8, 2022, 7:43 AM IST

कैथल: कैथल में एक सब इंस्पेक्टर की गंदी करतूतों का भंडाफोड़ हुआ है. इस संबंध में कैथल की एक महिला ने सिविल लाइन थाने में हरियाणा पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक कैथल निवासी एक महिला ने सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाए हैं कि उसकी फेसबुक पर पीएसआई विक्रम नामक एक पुलिस कर्मचारी के साथ दोस्ती हुई थी. इसके बाद वह आपस में बातचीत करने लगे और धीरे-धीरे सब इंस्पेक्टर विक्रम उसको अश्लील और गंदे संदेश भेजने (PSI Send obscene messages to woman) लगा. वहीं एसआई उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव डालने लगा.

शिकायतकर्ता महिला के अनुसार सब इंस्पेक्टर ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने इस बात की तो वह उसे जान से मार देगा. इस पूरे मामले की शिकायत महिला द्वारा कैथल के एसपी को दी गई थी. मामले की जांच के बाद उपरोक्त सब इंस्पेक्टर विक्रम को आरोपी पाया गया. अब आरोपी के खिलाफ कैथल सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

आरोपी विक्रम नैन इस समय करनाल मधुबन में ट्रेनिंग पर गया हुआ है. जांच अधिकारी द्वारा बार-बार बुलाए जाने पर भी वह जांच में शामिल नहीं हुआ. उसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में IPC की धारा 354-A,354-D और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है..

इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कैथल सिविल लाइन थाने में कैथल निवासी एक महिला की शिकायत पर PSI विक्रम नैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. महिला ने पीएसआई पर आरोप लगाए गए हैं कि आरोपी पीएसआई ने पहले फेसबुक पर उससे दोस्ती की. इसके बाद वो उसे अश्लील संदेश भेजने लगा. इसके बाद महिला को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने (sexual favours from woman In Kaithal) लगा . इस संबंध में आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच अभी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details