हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

धाक जमाने के लिए बनाया गैंग, 45 दिनों में 8 लूट की वारदातों को दिया अंजाम - जींद क्राइम न्यूज

जींद पुलिस ने लूट करने वाले राज्यस्तरीय गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है. अपना रुतबा कायम करने के लिए ये आरोपी वारदातों को अंजाम देते है.

jind police arrested robber gang
Robber gang arrested jind

By

Published : Aug 7, 2020, 8:19 PM IST

जींद:राज्यस्तरीय लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को जींद पुलिस ने शुक्रवार को काबू किया है. जबकि इस गिरोह का एक सदस्य पुलिस की रेड के दौरान भाग गया. पुलिस ने इस गिरोह से तीन पिस्तौल, 6 कारतूस और एंडेवर कार भी बरामद की है. इस गिरोह ने पिछले 45 दिनों में 8 लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. इसमें तीन लूटपाट की वारदातें जींद, तीन हिसार, हांसी और दो रोहतक में की.

आरोपियों ने 13 जुलाई को उचाना के पेट्रोल पंप कर्मी से साढ़े सात लाख रुपये और 30 जुलाई को सफीदों में डाक्टर से पिस्तौल के बल पर फोर्ड फिगो कार और 50 हजार रुपये की नकदी लूटी थी. इसके अलावा छह स्थानों से कार लूटने की वारदातों को अंजाम दिया है. इनकी पहचान रोहतक के गांव सामण निवासी सुमित उर्फ छोटा, मनोज उर्फ कालू, अनिल और गांव भैणी सरजन निवासी रोहित के रूप में हुई है.

धाक जमाने के लिए बनाया गैंग, 45 दिन में 8 लूट की वारदातों को दिया अंजाम.

एएसपी अजित शेखावत ने बताया कि बुधवार रात को सूचना मिली थी कि कंडेला गांव से कैरखेड़ी रोड पर गाड़ी में सवार कुछ युवक लूटपाट का षड्यंत्र रच रहे हैं. सूचना मिलते ही डिटेक्टिव टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर समरजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो युवक पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी में बैठकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके आरोपियों को काबू कर लिया. पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की, तो उन्होंने लूटपाट की घटनाओं को स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है.

लूटपाट गिरोह का मुख्य सरगना गांव सामण निवासी सुमित उर्फ छोटा है. सुमित उर्फ छोटा गांव के ही एक युवक को गोली मारकर हत्या करने के प्रयास में जेल में बंद था. करीब डेढ़ महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था. जमानत पर बाहर आते ही सुमित ने गांव के ही मनोज उर्फ कालू, अनिल और गांव भैणी सरजन निवासी रोहित के साथ मिलकर लूटपाट गिरोह बनाया. 18 जून को हिसार में पिस्तौल के बल पर डिजायर कार लूटी. इसके बाद अलग-अलग जिलों में जाकर आठ लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया.


इन वारदातों को दिया अंजाम

  • 18 जून को हिसार में पिस्तौल के बल पर डिजायर कार छीनी
  • 24 जून को जुलाना में पिस्तौल के बल पर आई-20 कार छीनी
  • 2 जुलाई को हांसी कैंची चौक के पास पिस्तौल के बल पर आई-20 कार छीनी
  • 8 जुलाई को हिसार जिले के गांव सोरखी के पास कार छीनी
  • 11 जुलाई को रोहतक जिले के गांव बेरी में पिस्तौल के बल पर पोलो कार छीनी
  • 11 जुलाई को बादली फ्लाइओवर के पास पिस्तौल के बल पर ब्रेजा गाड़ी छीनी
  • 13 जुलाई को उचाना पेट्रोल पंप कर्मी से लगभग साढ़े सात लाख रुपये की नकदी लूटी
  • 30 जुलाई को सफीदों में पिस्तौल के बल पर एक डाक्टर से फोर्ड फिगो कार, 50 हजार रुपये की नकदी और एक सोने का कड़ा लूटा

आरोपित सुमित ने खुलासा किया कि जेल में रहते हुए वह कई बदमाशों के संपर्क में आया था. वहीं पर उसने खुद का गैंग बनाने का प्लान किया, ताकि आसपास के जिलों में अपनी दहशत बना सके. इसलिए वारदातों में प्रयोग करने के लिए वाहनों को छीनना शुरू कर दिया. छीनी गई कार से ही उन्होंने उचाना के पेट्रोल पंप कर्मी से साढ़े सात लाख रुपये लूटे थे. लूटी गई राशि को सभी ने बांट लिया और मस्ती की.

ये भी पढे़ं:-कुत्ते के साथ अमानवीय व्यवहार करने का वीडियो वायरल, तीन के खिलाफ केस दर्ज

गौरतलब है आरोपी सुमित उर्फ छोटा अपना रुतबा बनाने के लिए लग्जरी गाड़ी एंडेवर फोर्ड लिए हुए था. दिन के समय सुमित और उसके साथी एंडवेर कार का प्रयोग करते थे, ताकि उन पर किसी को शक न हो कि वे लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details