जींद:सफीदों सीआईए की टीम ने स्वाइप मशीन और एटीएम का क्लोन बनाकर लोगों के बैंक खातों से पैसे निकालने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों से 60 हजार रुपये, स्वाइप मशीन और क्लोन मशीन बरामद की है. पुलिस को अभी इनके दो अन्य साथियों की तलाश है.
सोमवार को चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था. जहां से इन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था. आरोपियों में भिवानी जिले के कुंगड़ गांव का सोनू, हांसी निवासी अमृत, पेटवाड़ निवासी जॉनी और नई दिल्ली के शादीपुरा का रहने वाला अजय उर्फ टीनू शामिल है.
अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार कैसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि एक अगस्त को गांव बागडू कलां निवासी कृष्ण एटीएम से पैसे निकाल रहा था. तभी वहां खड़े अजय पर कृष्ण को शक हुआ. अजय उसके एटीएम का पिन नंबर देख रहा था. कृष्ण ने उसे पकड़ लिया था. लेकिन वो फरार हो गया. बताया जा रहा है कि भागते समय उसका पर्स गिर गया. कृष्ण ने अजय का पर्स पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद शहर थाना पुलिस और सीआईए टीम ने जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें:जन्माष्टमी पर हरियाणा सरकार ने जारी किए मंदिरों को खोलने के आदेश
डीएसपी साधुराम ने बताया कि आरोपियों ने सफीदों में आठ वारदात सहित हरियाणा में 17, उत्तर प्रदेश में सात, महाराष्ट्र में दो, उत्तराखंड में छह, गुजरात में तीन, राजस्थान में 11, दिल्ली में पांच, पश्चिमी बंगाल में एक और मध्यप्रदेश में तीन वारदातों को अंजाम दिया है.
डीएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूरे देश में 55 वारदातों को कबूला है. इसके अलावा उन्होंने कई ऐसी वारदातों को भी अंजाम दिया है जिन तक अभी पुलिस नहीं पहुंच पाई है. फिलहाल इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाई की जा रही है.