जींद: सेवा, सहयोग और सुरक्षा का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस का क्रूरता से भरा चेहरा सामने आया है. पुलिसवालों ने सरेआम एक दिव्यांग की सड़क पर इतनी पिटाई की है कि वहां खड़ा हर शख्स ये देखते हुए सन्न रह गया.
दरअसल, न्याय नहीं मिलने पर जब एक गरीब परिवार जींद के अलेवा थाने के आगे सड़क पर धरना देकर बैठा तो पुलिस वालों का गुस्सा पूरे परिवार पर फूट गया, जिसके बाद मासूम बच्चों और औरतों तक को पुलिसवालों ने नहीं छोड़ा और घसीटते हुए साइड में ले गए.
जींद पुलिस पर लगे दिव्यांग को पीटने के आरोप, वीडियो हुआ वायरल बता दें कि, करीब एक सप्ताह पहले जींद के बिघाना गांव के इस गरीब गड़िया परिवार के घर चोरी हो गई थी. चोर सब कुछ ले उड़े थे, घर का सामान, पैतृक सोना चांदी कुछ नहीं बचा था. इसी मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर ये गरीब परिवार एक सप्ताह से पुलिस के चक्कर लगा रहा था, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही थी.
ये भी पढ़ें-नूंह के युवा ऐसे होंगे आत्मनिर्भर, लड़कियों ने ली ब्यूटी पार्लर चलाने की ट्रेनिंग
तंग होकर आज ये परिवार थाने के सामने रोड पर बैठ गया और कार्रवाई की मांग करने लगा जिसमें तीन, चार पुरुष और इतनी ही महिलाएं व छोटे बच्चे शामिल थे. वहीं पीड़ित लोगों ने आरोप लगाए कि पुलिस कर्मियों ने परिवार के एक बुजुर्ग को डंडे मारे और अपाहिज के पेट में लात मारी.
आरोप है कि पुलिसवालों ने महिला के बाल खींचे, बुजुर्ग और दिव्यांग दोनों को उठाकर पटका जिससे बुजुर्ग तो लहूलुहान तक हो गए. इतना ही नहीं पुलिस ने इन्हें कोई न्याय देने की बजाये उल्टा इन्हीं के ऊपर रोड जाम लगाने का मामला दर्ज कर दिया है.
वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी पुष्पा खत्री ने कहा कि चोरी के मामले को लेकर कुछ लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया था जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से हटाया गया. वहीं लोगों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप को लेकर डीएसपी कहा कि डीआईजी साहब ने इसको लेकर उचाना डीएसपी की ड्यूटी लगाई है, वे इस मामले में जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा के दौरान हुई किसान की मौत