हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में जींद से जेजेपी प्रत्याशी महाबीर गुप्ता EXCLUSIVE

ईटीवी भारत ने मांगे राम गुप्ता के बेटे महावीर गुप्ता से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय जींद पूरी तरह से बदहाल है.

jind jjp candidate mahabir gupta latest interview

By

Published : Oct 3, 2019, 10:49 AM IST

जींद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही नेताओं की आस्थाएं बदलनी शुरू हो गई हैं. जींद के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री मांगे राम गुप्ता ने जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री मांगे राम की बीजेपी में जाने की अटकलें चल रहीं थी. इसको लेकर वे दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी कर चुके थे.

जेजेपी नेता महाबीर गुप्ता
हालांकि इसी के साथ सभी अटकलों पर विराम लग गया है, जींद से मांगेराम गुप्ता के बेटे महावीर गुप्ता जेजेपी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं की है, लेकिन दिग्विजय चौटाला इस बारे में कई बार जिक्र किया है.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में जींद से जेजेपी प्रत्याशी महाबीर गुप्ता EXCLUSIVE

अपने पिता के विकास कार्यों पर वोट मांगेगे महावीर गुप्ता
ईटीवी भारत से बात करते हुए जेजेपी नेता महावीर गुप्ता ने कहा कि इस बार के चुनाव में जींद की बदहाली को लेकर जनता के बीच जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पिता के समय मे किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता से वोट की अपील करेंगे.

लोगों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने जींद शहर को नरक बना दिया है. विकास ने नाम पर पूरा शहर खोदकर डाल दिया है लेकिन कोई काम नहीं किया है. जींद के लोगों को मूलभूत सुविधाएं पीने के पानी, बिजली भी नहीं मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें:-'हरियाणा का चक्रव्यूह' स्पेशल: विधायक महिपाल ढांडा ने कहा 'हमने विपक्ष की तरह लूट-खसोट नहीं की'

महाबीर गुप्ता ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर
साथ ही जेजेपी में आस्था जताते हुए महावीर गुप्ता ने कहा कि 2012 में मैनें कांग्रेस छोड़ी थी और बीजेपी के साथ उन्होंने कभी काम किया नहीं था. वे जेजेपी और दुष्यंत चौटाला की कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित थे. इस लिए उन्होंने जेजेपी पार्टी ज्वॉइन की. हालांकि उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि इस समय कांग्रेस के अलावा किसी ने ऑफर नहीं किया, सिर्फ कांग्रेस ने किया जिसको उन्होंने ठुकरा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details