हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

LOCKDOWN: जींद में राहत, सुबह 8 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी किराना दुकानें - जींद किराना दुकानदार

जींद जिले में लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए किराने की दुकान खोलने के समय में बदलाव किए गए हैं. जींद उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि अब किराना दुकानदार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खोल सकेंगे. लेकिन इस दौरान दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा.

Jind grocery shopkeeper relieved during lockdown
जींद में लॉकडाउन के दौरान बड़ी राहत, अब सुबह 8 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी किराने की दुकाने

By

Published : Apr 29, 2020, 9:43 AM IST

जींद: प्रदेश में लॉकडाउन के कारण अमीर, गरीब सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लॉकडाउन ने रोज कमाने खाने वाले मजदूरों से रोटी का निवाला छीन लिया है. गरीब बेसहारा लोगों को समज नहीं आ रहा है कि वो कैसे परिवार के लिए खाने का प्रबंध करें. वहीं इस लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार लोगों की जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश में लगी है.

जींद जिला में लॉकडाउन के चलते लोगों को आवश्यक वस्तुएं सहजता से उपलब्ध हो. इसके लिए किराने की दुकानों को खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया गया है. अब दुकानदार सुबह 8 बजे सांय 6 बजे तक किराने की दुकानें खोल सकेंगे. लेकिन इस दौरान दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. ताकि जिला को कोरोना वायरस से मुक्त बनाए रखा जा सके. इसकी जानकारी जींद उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने दी.

उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा व्यापार मंडल और किराना एसोसिएसन के साथ मिलकर निर्णय लिया गया है कि रविवार को सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेगीं. इस फैसले के लागू होने से लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी निर्धारित समय में किसी भी वक्त कर सकेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वस्तुओं की खरीददारी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.

ये भी पढ़िए:Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से

उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि जिला के सभी राशन डिपो में राशन पहुंचा दिया गया है. राशन कार्ड धारक किसी भी समय राशन डिपो जाकर राशन प्राप्त कर सकते हैं. सभी राशन डिपो धारकों को निर्देश दिये गए हैं कि वे अविलंब राशन कार्ड धारकों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में राशन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details